मंत्री नेताम ने किया सड़क दुर्घटना का जिक्र.. भावुक हुए नेताम… कहा- आप सब की दुवाओं का असर… धीरज को शिफ्ट करने पर हो रहा था विचार

बलरामपुर..(कृष्णमोहन कुमार)…छत्तीसगढ़ शासन में कैबिनेट मंत्री व रामानुजगंज विधायक रामविचार नेताम सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद पहली बार बलरामपुर पहुँचे ..मंत्री नेताम ने कई स्थानीय कार्यक्रमो में शिरकत की..इस बीच उन्होंने नालंदा परिसर के भूमिजपूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा..की वे बड़ी सड़क दुर्घटना से बचे..उनके सहयोगी धीरज सिंहदेव को भी गंभीर चोटें आयी..मंत्री नेताम ने कहा कि आप लोगो की दुआओ का असर था..की उन्हें शीघ्र स्वास्थ्य लाभ मिला.. वही मंत्री रामविचार नेताम ने कहा की सड़क दुर्घटना में उन्हें तो कम चोटें आयी थी..लेकिन उनके सहयोगी और पूर्व जिला पंचायत सदस्य धीरज सिंहदेव की गम्भीर अवस्था को देखते हुए..उन्हें बेहतर ट्रीटमेंट के लिये बाहर शिफ्ट करने पर भी विचार किया जा रहा था..उन्होंने क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा की घर बैठे आप सभी लोगो ने हमारे स्वास्थ्य होने की कामना की दुआएं मांगी..जिसका नतीजा आज मैं आप सबके बीच हूं!..

बता दे की 22 नवम्बर को सड़क मार्ग से कवर्धा दौरे से लौटते समय जेवरा -सिमगा के बीच मंत्री रामविचार नेताम की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी..इस हादसे में मंत्री रामविचार नेताम,धीरज सिंहदेव और उनका वाहन चालक घायल हो गये थे..जिसके बाद सभी घायलों को रामकृष्ण केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया था..और अब सभी स्वास्थ्य लाभ ले रहे है!..

मंत्री नेताम ने कल बलरामपुर जिले के डवरा में मातृत्व सदन का भूमिजपूजन किया,जिसके बाद बलरामपुर में नवनिर्मित एसडीएम कार्यालय का लोकार्पण किया..इसके साथ चांदो चौक के किनारे नांलदा परिसर की आधार शिला रखी..और चांदो चौक का नाम बदलकर अटल चौक करने की घोषणा की..इसके साथ ही उन्होंने आश्वस्त किया की मकर सक्रांति की दिन जिले को और भी कई विकास कार्यो की सौगात देने खुद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय तातापानी महोत्सव में पहुचेंगे!..