छत्तीसगढ़ Medical Bulletin : जानिए प्रदेश में अब तक की कोरोना सैंपल की रिपोर्ट.. साथ ही जानिए विश्व और देश का हाल.. By Parasnath Singh - March 30, 2020 FacebookTwitterWhatsApp रायपुर. छत्तीसगढ़ सरकार ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन. प्रदेश में 7 कोरोना पॉजिटिव मरीज.सभी की हालात स्थिर. अब तक कुल 580 सेंपल लिए गए जिसमे 573 आए नेगेटिव. वर्तमान में 41 सेंपल की जांच जारी है. सबसे ज्यादा रायपुर जिले से 346 सैंपल लिए गए.