अम्बिकापुर. सरगुजा जिले के दरिमा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत खजूरी में मुर्रा बनाने वाली एक फैक्ट्री में अचानक आग लग गई. आग लगते ही मौके पर अफरा-तफरी की स्थिति बन गई. इस आगजनी की घटना में घर में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया.
सूचना मिलने पर स्थानीय लोगों की मदद से फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग की चपेट में आने से घर में रखा घरेलू गैस सिलेंडर भी फट गया. पूरे मामले को लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है.
