
रायपुर. प्रदेश में कोरोना वायरस (COVID-19) की वजह से बिगड़ते हालात से निपटने के लिए केंद्र से मदद मिली है. दरअसल आज पुणे और दिल्ली से मास्क और जांच किट लेकर आज दोपहर दो विमान रायपुर एयरपोर्ट पहुंचे. विमान में लाए गए सामग्रियों को राज्य के अलग-अलग जिलों में भेजने की तैयारी की जा रही है.
बता दें कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण कई अस्पतालों में मास्क और जांच किट की जरूरत महसूस हो रही थी. स्थिति को देखते हुए केंद्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने दो विशेष विमान से मास्क और जांच किट भेजा है.






