बीजापुर। 6 दिनों तक गिरफ्त में रखने के बाद माओवादियों ने कोबरा 210 बटालियन के जवान राकेश्वर सिंह मन्हास को आखिरकार रिहा कर दिया। राकेश्वर की रिहाई हुई है। सुकमा के जंगलों में अज्ञात स्थान में बड़ी जनसभा के बीच नक्सलियों ने जवान को रिहा किया। इस हेतु नक्सलियो से मध्यस्थता हेतु दो सदस्यीय प्रतिनिधित्व मण्डल का गठन सरकार की तरफ से किया गया था।
जिसमे वयोवृद्ध पदम्श्री धरम्पाल सैनी व गोंडवाना समाज अध्यक्ष तेलम बोरिया शामिल थी। वही डेलिगेशन के अलावा जवान की रिहाई में सक्रिय भूमिका/पहल करने वाले बस्तर में सक्रिय 7 पत्रकार भी पहुँचे थे।
• देश के लिए बस्तर से निकली सुकून भरी ख़बर…
• डीआईजी सीआरपीएफ कोमल सिंह के सुपुर्द जवान
• नक्सलियों के कब्जे से 6 दिन बाद कोबरा जवान राकेश्वर मनहास हुआ रिहा
• सरकार द्वारा गठित दो सदस्यीय मध्यस्ता टीम के सदस्य पद्मश्री धर्मपाल सैनी, गोंडवाना समाज के अध्यक्ष तेलम बोरैया समेत सैकड़ो ग्रामीणों की मौजूदगी में नक्सलियों ने जवान को किया रिहा
• रिहाई के बाद टीम जवान को लेकर लौट रही है बासागुड़ा
• जवान की रिहाई के लिए मध्यस्ता कराने गयी दो सदस्यीय टीम के साथ बस्तर के 7 पत्रकारों की टीम भी है मौजूद
• नक्सलियों के बुलावे पर जवान को रिहा कराने बस्तर के बीहड़ में वार्ता दल समेत पहुंची थी कुल 11 सदस्यीय टीम