
बलरामपुर..जिले के नक्सल प्रभावित रहे चुनचुना के जंगल से पुलिस ने 2 भरमार बंदूक बरामद किया है..वही हफ्तेभर पहले पुलिस ने इस जंगल से पुलिस ने एक भरमार बंदूक बरामद किया था..सामरीपाठ थाना क्षेत्र का यह वह इलाका है..जिसकी पहचान पहले कभी नक्सलियों के गढ़ के रूप में हुआ करती थी..और यह जंगल नक्सलियों की शरणस्थली के रूप में जानी जाती थी..लेकिन अब हालात बदले है..
छत्तीसगढ़ -झारखंड की सीमा से सटे चुनचुना में नक्सलियों की आमद-रफ्त पहले आम बात थी..इस इलाके में नक्सली उत्पात भी मचाते थे..लेकिन सुरक्षा बलों के बढ़ते दबाव के बाद नक्सली अब इस इलाके में बैकफुट पर है..सामरीपाठ से लेकर चुनचुना गांव तक सुरक्षा बलों के स्थापित किए गए कैंप के चलते ही नक्सलियों का नेटवर्क ध्वस्त हुआ है..एहतियात के तौर पर इस इलाके में आज भी पुलिस का सर्चिंग अभियान जारी है..और पुलिस को जंगल में छिपाकर रखे गए भरमार बंदूक बरामद हो रहे है!.
भरमार बंदूक का उपयोग नक्सली किया करते थे..और नक्सलियों के खात्मे के बाद अब जंगलों से भरमार बंदूकों की बरामदगी इस बात का परिचायक है..की इस इलाके में नक्सली किस दहशत में बैकफुट पर गए..
बहरहाल पुलिस ने दोनों बंदूकों को बीडीएस टीम की मदद से अपने कब्जे में ले लिया है..और इलाके में सर्चिंग अभियान जारी है!.