Chhattisgarh News: नशे का सौदागर चढ़ा पुलिस के हत्थे, नशीली इंजेक्शन के साथ आरोपी निरफ्तार

Chirmiri-Mahendragarh-Bharatpur News: IG सरगुजा रेंज सरगुजा और पुलिस अधीक्षक जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर द्वारा क्षेत्र में संचालित नशे के कारोबार एवं कारोबारियों व अवैध धंधे में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही कर अवैध कार्यों पर पूर्ण अंकुश लगाने जाने हेतु निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए एडिशनल एसपी एमसीबी निमेश बरैया एवं सीएसपी चिरमिरी पी.पी. सिंह के मार्ग दर्शन पर थाना चिरमिरी में 23 अगस्त बुधवार को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि, ग्राम सलका बैकुण्ठपुर निवासी बृजमोहन सोनवानी उर्फ गुड्डु जो अवैध मादक नशीली दवा इन्जेक्शन अपने पास रखा हुआ हैं..और भुकभुकी घाट शिवमंदिर के पास गोदरीपारा में इन्जेक्शन बिक्री करने हेतु ग्राहक तलाश रहा हैं। मुखबिर की इस सूचना पर निरीक्षक दीपेश सैनी थाना प्रभारी चिरमिरी द्वारा गठित पुलिस टीम मुखबीर के बताये स्थान पर जाकर उक्त व्यक्ति को पकड़कर नाम पता पूछने पर अपना पूरा नाम व पता आरोपी बृजमोहन सोनवानी उर्फ गुड्डू पिता मनीलाल सोनवानी जाति सूर्यवंशी उम्र 39 वर्ष निवासी ग्राम सलका बैकुण्ठपुर जिला कोरिया छ.ग. का होना बताया।

जिसका तलाशी लेने पर आरोपी के हाथ में रखे लाल रंग के झोला में 02-02 एमएल एम्पूल वाला BUPRENORPHINE INJECTION IP LEEGSIC लिखा तथा AVIL INJECTION 10.10 ML VIAL प्राप्त हुआ। जिसका गिनती कराये जाने पर अवैद्य नशीली दवा ब्यूप्रेनॉर्फिन के 02-02 एमएल के कुल 55 नग एम्पूल तथा एवील इंजेक्शन के 10-10 एमएल वायल के कुल 55 नग कुल जुमला 2695/- रू का प्राप्त हुआ। जिसे गवाहों के समक्ष जप्त किया गया हैं। आरोपी द्वारा उक्त नशीले इन्जेक्शन को बैकुण्ठपुर से चिरमिरी लाकर बेचना स्वीकार करने पर आरोपी का कृत्य धारा 22(सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत् पाए जाने से आरोपी को 24 अगस्त 2023 को गिरफ्तार कर आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया हैं।

बता दें कि, आरोपी लम्बे समय से आसपास के क्षेत्र में अवैध नशीले दवा व इन्जेक्शन की तस्करी एवं विक्रय करते आ रहा हैं। इस सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक दीपेश सैनी, प्र0आर0 संजय पाण्डेय, विश्वनाथ सिंह, सुरेश गौड़, आर0 अम्बूज सिंह, शाहिद परवेज सैनिक रामजी गुप्ता, विनीत, रत्नेश की सराहनीय भूमिका रही हैं। थाना क्षेत्र में अवैध कारोबार व कारोबारियों पर सतत् निगाह रखा जाकर उनके विरुद्ध निरंतर वैधानिक कार्यवाही किया जा रहा हैं।