
सुकमा। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाके रायगुड़म में पहली बार किसी मंत्री के कदम पड़े हैं। राज्य के डिप्टी सीएम विजय शर्मा आज इस दुर्गम क्षेत्र में पहुंचे और सुरक्षा बलों के जवानों से मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाया।
डिप्टी सीएम शर्मा के साथ बस्तर आईजी पी. सुंदरराज, सीआरपीएफ डीआईजी सुरजपाल वर्मा, कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव, एसपी किरण चव्हाण और सीआरपीएफ कमांडेंट नवीन भी मौजूद रहे।
ग्रामीणों से भी करेंगे संवाद
रायगुड़म का इलाका लंबे समय से नक्सल प्रभाव में है, लेकिन अब सरकार यहां विकास की नई इबारत लिखने के लिए प्रतिबद्ध है। डिप्टी सीएम विजय शर्मा जवानों से बातचीत के बाद स्थानीय ग्रामीणों से भी संवाद करेंगे, उनकी समस्याएं जानेंगे और सरकार की योजनाओं को ज़मीन पर उतारने की रणनीति बनाएंगे।
इस ऐतिहासिक दौरे के जरिए सरकार ने यह स्पष्ट कर दिया है कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास कार्यों को आगे बढ़ाया जाएगा और सुरक्षा बलों को हर संभव सहयोग मिलेगा। रायगुड़म का यह दौरा आने वाले दिनों में क्षेत्र की सुरक्षा और विकास को लेकर नई दिशा देने वाला साबित हो सकता है।
इसे भी पढ़ें –
अम्बिकापुर में ट्रांसपोर्टर पर हमले के मामले में बड़ी गिरफ्तारी, मुख्य आरोपी वसीम कुरैशी पकड़ा गया
अम्बिकापुर में लग्जरी कार से हो रही थी गांजा तस्करी, पुलिस ने दबोचा, 50 किलो माल बरामद