TV में चेन्नई सुपर किंग और कोलकाता नाईट राइडर्स का रोमांचक मैच… कार के अंदर सटोरियों का दांव… अलग-अलग जगह से 5 धराए.. लाखों के सट्टा-पट्टी बरामद

महासमुंद। IPL मैच शुरू होने के साथ ही सटोरियों का सट्टा-पट्टी का गोरख धंधा चालू होने की सूचना पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर को मिल रही थी। कुछ लोग IPL में चलने वाले क्रिकेट मैच में सट्टा खेलने व खिलाने का कार्य कर रहे है। उक्त सूचना पर पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को कार्यवाही करने निर्देशित किया गया था। सायबर सेल की टीम को हाईटेंक रूप से चलने वाले सट्टा के लिंक को चिन्हांकित करने के लिए निर्देशित किया गया था।

सायबर सेल की टीम को सूचना मिली शहर के कुछ बड़े सफेद पोश लोग आईपीएल सट्टे के इस गोरख धंधे में संलिप्त है एवं हाईटेक रूप से सट्टा खेल एवं खिला रहे है। टीम 07 अक्टूबर को चेन्नाई सुपर किंग एवं कोलकत्ता नाईट राईडर मैच के दौरान मुखबिरों को सक्रिय कर एैसे सट्टा खेलाने वालो को चिन्हांकित कर नजर रखी हुई थी, कि पता चला शंकर नगर वार्ड नं. 1 तिवारी बिल्डींग महासमुंद के पास एक सफेद रंग की सेन्ट्रों कार क्रमांक सीजी 06 जी.क्यू 6769 एवं एक मोटर सायकल होण्डा पैशन प्रो क्र. सीजी 06 पी 5729 खड़ी है। कार में चार लोग बैठे कर चेन्नई सुपर सिंग एवं कलकत्ता नाईट नाईडर के मध्यय चलने वाले आईपीएल क्रिकेट मैच पर मोबाईल के माध्यम से सट्टा-पट्टी में रूपयें-पैसे का दांव लगवा रहा है।

सायबर सेल एवं थाना सिटी कोतवाली की टीम तत्काल मौके पर पहुचकर घेराबंदी का चारो युवक को पकड़ा। जिसमें अमित गुरूदत्ता, कमलजीत सिंह, नितिन गुप्ता, यशवंत चंद्राकर शामिल थे। इन लोगो से पूछताछ पर बताये कि स्पेशल एप्प में आईपीएल मैच का भाव देखकर खिलाड़ियो के बालिंग, बैंटिंग एवं मैच के अंतिम परिणाम पर दांव देकर अपने पास रखे हुये अन्य मोबाईलो से आईपीएल मैच में सट्टा लगाने वाले लोगो से सम्पर्क स्थापित कर सट्टा खेला रहे थे।

आरोपियों को मौके पर से गिरफ्तार कर उनके पास से नगदी 13050 रूपयें, 04 नग सट्टा-पट्टी कीमती 2,83,000 रूपयें, 01 सेंट्रो कार कीमती 3,50,000 रूपयें 01 मो0सा0 कीमती 20,000 रूपयें, 04 नग मोबाईल फोन कीमती 47000 रूपयें 08 नग स्क्रीनशाॅट पेपर जुमला कीमती 7,13,050 रूपयें जप्त कर थाना सिटी कोतवाली में 13 जुआ एक्ट की तहत कार्यवाही की गई। 

इसी प्रकार पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश पर सायबर सेल टीम एंव थाना सांकरा थाना क्षेत्रांतर्गत संत अन्ना स्कूल के पीछे स्ट्रीट लाईट के पास एक व्यक्ति कार क्रं0 सीजी 10 एन.ए 8880 में बैठ कर चेन्नई सुपर सिंग एवं कलकत्ता नाईट नाईडर के मध्य चल रहे मैच पर सट्टा खिला रहा है। सायबर सेल टीम एवं थाना प्रभारी द्वारा उक्त स्थान पर घेराबंदी कर आईपीएल सट्टा खेलने व खिलाने वाले राकेश अग्रवाल उर्फ विक्की अग्रवाल पिता स्व. श्याम सुंदर अग्रवाल उम्र 23 वर्ष सा. संत अन्ना स्कूल के पास सांकरा को सट्टा-पट्टी खिलवाते रंगे हाथे पकड़ा गया। जिसके कब्जे से एक विवो एस-1 मोबाईल में ग्राहको के लेनदेन का दांव पर लगा रकम 2,55,000 रूपयें, नगदी 3140 रूपयें 03 नग मोबाईल कीमती 17000 रूपयें, 01 कार सफंेद रंग का टोयटा अल्टीस कार कीमती 5,00,000 रूपयें एवं लाखे रूपयें की सट्टा-पट्टी जुमला कीमती 7,74,940 रूपयें को जप्त का आरोपी के विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भुरकर साहू एवं अनु0अधिकारी(पु) महासमुंद नारद सूर्यवंशी अनु0अधिकारी(पु) पिथौरा पुपलेश पात्रे के निर्देशन में थाना प्रभारी महासमुंद शेर सिंह बंदे एवं थाना प्रभारी सांकरा पी0डी0 कुजूर सायबर प्रभारी संजय सिंह राजपूत, स0उ0नि0 नवधा राम खाण्डेकर, टीकाराम सारथी प्रआर. प्रकाश नंद मिनेश सिंह, प्रवीण शुक्ला, महेन्द्र ठाकुर आर शुभम पाण्डेय, चम्पलेश सिंह ठाकुर, संदीप भोई देव कोसरिया शैलेश ठाकुर रवि यादव, छत्रपाल सिन्हा, कामता आवंडे़, भूपेन्द्र सिन्हा मोनू द्वारा की गई।