महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद में आज सुबह जंगली बूंदी बाघ ने ग्रामीणों पर हमला कर दिया। बाघ के हमले से आधा दर्जन से ज्यादा ग्रामीण घायल हो गए है। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक छिदोली में आज सवेरे 5:00 बजे के आसपास कुछ ग्रामीण जंगल पान तोड़ने गए थे। जिनमें से 7 ग्रामीणों पर जंगली बुंदि बाघ ने हमला कर दिया है। हमले से ग्रामीण घायल हो गए है।
घायलों का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिथौरा में चल रहा है। वहीं गंभीर रूप से घायल एक ग्रामीण को रायपुर रेफर कर दिया गया है।