अम्बिकापुर. जिले के उभरते हुए कलाकार जीवन सिंह ने एक नया भक्ति नागपुरी गीत महामाया मां की शूटिंग पूरा कर लिया है. भक्ति वीडियो एल्बम में जीवन सिंह और प्रियंका पटेल मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे. इस वीडियो एल्बम की शूटिंग मां महामाया मंदिर अम्बिकापुर में की गई हैं.
सरगुजा के CNCA के मीडिया इंचार्ज व कलाकार जीवन सिंह ने बताया कि इस वीडियो एल्बम में संगीत भीम सुमन स्टूडियो जशपुर, गायक सुरेश कुमार और इस गीत को लिखा है. यामी यू-ट्यूब चैनल ओनर व प्रोड्यूसर प्रहलाद भगत ने डायरेक्शन गौतम सरजाल, कैमरा शिवशंकर साहनी, कोरियोग्राफ़ी जैन गोस्वामी, स्पोर्ट बाबू महेश रहे.
बता दें कि बहुत जल्द ये नागपुरी देवी भजन आप यामी सीरीज में देख और सुन पायेंगे.