जशपुर। जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र से सामने आई लाखों की चोरी की इस सनसनीखेज वारदात ने हर किसी को चौंका दिया है। जिस घर में भरोसे और रिश्तों की नींव थी, वहीं लालच ने ऐसा खेल खेला कि भतीजी ने ही अपने बॉयफ्रेंड और साथियों के साथ मिलकर अपने ही बड़े पिताजी के घर से करीब 51 लाख रुपये से अधिक की नकदी और जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। जशपुर पुलिस ने इस हाई-प्रोफाइल चोरी का खुलासा करते हुए अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि कुछ आरोपी अभी भी फरार हैं।

मामला ग्राम केराडीह, रैनीडांड का है, जहां 6 दिसंबर 2025 को सुषमा निकुंज ने थाना नारायणपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि उनका पुराना मकान गांव में है, जबकि वे वर्तमान में जशपुर के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रह रही हैं। गांव के पुराने घर में उनके देवर, देवरानी और सास रहते थे। जब वे 27 अगस्त को पुराने घर पहुंचीं तो मुख्य दरवाजा खुला मिला, लेकिन अंदर कमरे का कुंडा टूटा हुआ था। कमरे में रखी अटैची से करीब 15 लाख रुपये नकद, सोने की बिस्किट और जेवरात गायब थे। चोरी गए माल की अनुमानित कीमत उस समय 35 लाख रुपये से अधिक बताई गई।

जांच के दौरान शक की सुई घर की ही भतीजी मिनल निकुंज पर गई। पूछताछ में जो कहानी सामने आई, उसने पुलिस को भी हैरान कर दिया। मिनल ने कबूल किया कि उसने अपने बॉयफ्रेंड अनिल प्रधान के उकसावे पर यह पूरी साजिश रची। पहले आईफोन खरीदने के लालच में उसने अटैची से दो लाख रुपये निकाले, फिर हिम्मत बढ़ती गई और अलग-अलग मौकों पर लाखों रुपये निकालकर प्रेमी और दोस्तों के साथ मौज-मस्ती में उड़ा दिए। जन्मदिन मनाने के लिए रायपुर के विला में पार्टी, महंगे होटल, पिकनिक और घूमने-फिरने में लाखों खर्च कर दिए गए। चोरी की रकम से करीब 25 लाख रुपये की हरियर कार भी खरीदी गई।

पुलिस को तकनीकी टीम और मुखबिरों की मदद से पता चला कि मुख्य आरोपी मिनल और उसका बॉयफ्रेंड अनिल रांची के एक होटल में छिपे हुए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने दोनों को वहां से पकड़कर जशपुर लाया। पूछताछ में पूरी चोरी की परतें खुलती गईं। इसके बाद एक-एक कर अन्य आरोपियों अभिषेक इंद्रवार, लंकेश्वर बड़ाईक और अलीशा भगत को भी गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 86 हजार 300 रुपये नकद, एक हरियर कार, सोने की बिस्किट, मंगलसूत्र, सोने का कड़ा, एक आईफोन और चार एंड्रॉयड मोबाइल फोन जब्त किए हैं। बरामद माल की वर्तमान कीमत करीब 51 लाख 82 हजार 300 रुपये आंकी गई है। सभी आरोपियों के खिलाफ थाना नारायणपुर में बीएनएस की धारा 331(4) और 305(ए) के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि यह मामला रिश्तों में भरोसे को तोड़ने वाला है, जहां लालच ने अपराध का रास्ता दिखाया। पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ी मात्रा में चोरी का माल बरामद कर लिया है। शेष फरार आरोपियों की पहचान कर ली गई है, जिन्हें भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। इस पूरे मामले के खुलासे में थाना नारायणपुर पुलिस और साइबर सेल की अहम भूमिका रही है।
इसे भी पढ़ें –
सूरजपुर: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की इस शाखा में पानी की बूंद तक नसीब नहीं, पानी की मशीन बनी शोपीस
अम्बिकापुर: जिला अस्पताल में जेब कतरे सक्रिय… पर्चे के लिए लाइन में लगे मरीज़ को किया गरीब..
