अम्बिकापुर। महाशिवरात्रि के अवसर पर आज अम्बिकापुर शहर के सभी देवालयों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। भक्तों ने भगवान शिव से मन्नत मांगने के साथ सुख-समृद्धि की कामना की। वहीं प्रतापपुर नाका के समीप शिव शंकर कीर्तन मंडली द्वारा हर वर्ष की तरह इस बार भी बैंड-बाजे के साथ भगवान शिव की बारात निकाली गयी। जो आकर्षक का केंद्र बना रहा।
दरअसल, हर वर्ष शिवरात्रि के अवसर पर शिव शंकर कीर्तन मंडली द्वारा भगवान की शिव की बारात निकाली जाती है। इस वर्ष भी महाशिवरात्रि पर प्रतापपुर नाका केदारपपुर के सहेली गली में स्थित शिव मंदिर से भगवान शिव की बारात निकाली गयी। भगवान शिव की प्रतिमा को विशेष रथ द्वारा शहर के मुख्य चौक-चौराहों से होते हुए पुलिस लाइन स्थित गौरी मंदिर में बारात ले जाया जाएगा। जहां भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह कराया जाएगा।
महाशिवरात्रि पर आयोजित शिव-पार्वती विवाह कार्यक्रम में बच्चे सहित शहरवासी बारातियों के रूप में शामिल हुए। और बैंड बाजे की धुन पर थिरकते हुए गौरी मंदिर तक पहुंचे। वहीं महाशिवरात्रि पर भगवान शिव की बारात को देखने हर कोई उत्साहित नजर आया।
देखिए वीडियो-
#अम्बिकापुर में महाशिवरात्रि पर भगवान भोलेनाथ की बारात।#shivratri2021 pic.twitter.com/B3tzmGh8GD
— FataFat News (@fatafatnewsdcom) March 11, 2021