बेमेतरा। दुर्ग संभाग के बेमेतरा जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या को देखते हुए कलेक्टर ने 9 दिन का टोटल लॉकडाउन लगा दिया है। गुरुवार को कलेक्टर ने आदेश जारी करते हुए बताया कि जिले में 10 अप्रेल से 19 अप्रैल तक पूर्ण लॉकडाउन रहेगा।
सरकारी दफ्तर, व्यापार के साथ-साथ शराब दुकानें भी इस दौरान बंद रहेगी। बिना वजह बाहर घूमने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मेडिकल, शासकीय और एमरजेंसी वाहन को छोड़ अन्य वाहनों को पेट्रोल डीजल नहीं दिया जाएगा।
कलेक्टर शिव अनंत तायल ने बताया कि लॉकडाउन में केवल इमरजेंसी सेवाएं ही चालू रहेंगी। इसके अलावा किसी भी सेवा को लॉकडाउन में छूट नहीं दी गई है। बेमेतरा से पहले दुर्ग, रायपुर और राजनांदगांव जिले में कोरोना से बिगड़ते हालातों को देखकर लॉकडाउन लगाया गया है।
आदेश-