रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के संक्रमण के हैरान करने वाले मामले सामने आ रहे हैं। हालात ये हैं कि रायपुर, दुर्ग समेत कुछ अन्य जिलों में संक्रमण के बाद मृतकों के अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाटों में जगह और लकड़ियां कम पड़ रही हैं। बीते मंगलवार को रायपुर में श्मशान घाटों के लिए धमतरी से लकड़ियों की खेप मंगानी पड़ी। राज्य में कोरोना के संक्रमण के हालात पर काबू पाने के लिए 28 में से 20 जिलों में संपूर्ण लॉकडाउन कर दिया गया है। शुरुआत 6 अप्रैल को दुर्ग जिले से की गई थी। अब दुर्ग, रायपुर, राजनांदगांव, बिलासपुर समेत 20 जिलों में टोटल लॉकडाउन है। हालांकि, हर जिले की समय सीमा अलग अलग रखी गई है। रायगढ़ को 14 से 22 अप्रैल तक के लिए लॉकडाउन किया गया है।
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण का रोज नया रिकॉर्ड बन रहा है। बीते मंगलवार को रिकॉर्ड 15121 नए मरीज मिले जो साल 2021 में सर्वाधिक हैं। राजधानी रायपुर में पहली बार चार हज़ार का आंकड़ा पार हुआ। बीते 24 घंटे में रायपुर मेंं सर्वाधिक और रिकॉर्ड 4169 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। दुर्ग जिले में लॉकडाउन के बाद भी संक्रमण दर में कमी नहीं आ रही है। दुर्ग में मंगलवार को 1755 नए मरीज मिले।
13 अप्रैल को जारी मीडिया बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 109 लोगों की मौत हुई और पूर्व में हुए 47 मौत की पुष्टि हुई, जिसे मिलाकर 156 लोगों के मौत की पुष्टि हुई। प्रदेशभर में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 109139 हो चुकी है। कुल पीड़ितों की संख्या बढ़कर 471994 तक पहुंच गई है। बात अगर रिकवरी की करें तो प्रदेश में अब तक 357668 लोगों ने कोरोना को मात दी है। सबसे ज्यादा डराने वाले आंकड़े मौत के हैं। रोज मौत के आकड़ों में बढ़ोत्तरी के कारण प्रदेश में कोरोना से अब तक 5187 लोगों की मौत हो चुकी है।
इन जिलों में पूर्ण लॉकडाउन-
• दुर्ग में 6 अप्रैल से 19 अप्रैल तक
• रायपुर में 9 अप्रैल से 19 अप्रैल तक
• राजनांदगांव में 10 अप्रैल से 19 अप्रैल तक
• बेमेतरा में 10 अप्रैल से 19 अप्रैल तक
• बालोद में 10 अप्रैल से 19 अप्रैल तक
• जशपुर में 11 अपैल से 18 अप्रैल तक
• बलौदाबाजार में 11 अप्रैल से से 21 अप्रैल तक
• कोरिया में 11 अप्रैल से 19 अप्रैल तक
• कोरबा में 12 अब्रैल से 21 अप्रैल तक
• धमतरी में 12 अप्रैल से 26 अप्रैल तक
• रायगढ़ में में 14 अप्रैल से 22 अप्रैल तक
• महासमुंद में 14 अप्रैल से 22 अप्रैल तक
• गरियाबंद में 13 अप्रैल से 23 अप्रैल तक
• सूरजपुर में 13 अप्रैल से 23 अप्रैल तक
• सरगुजा में 13 अप्रैल से 23 अप्रैल तक
• बिलासपुर में 14 अप्रैल से 21 अप्रैल तक
• जांजगीर में 13 अप्रैल से 23 अप्रैल तक
• बलरामपुर में 14 अप्रैल से 25 अप्रैल तक
• मुंगेली में 14 अप्रैल से 21 अप्रैल तक
• पेंड्रा में 14 अप्रैल से 21 अप्रैल तक