रायपुर. प्रदेश में कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए अब जिला कलेक्टर, जनप्रतिनिधियों, व्यापारियों से बैठक कर लॉकडाउन की कार्रवाई कर रहे हैं. ग़ौरतलब है कि राज्य में कोरोना बेक़ाबू हो गया है. रोज 2 हज़ार से ज्यादा संक्रमित मिल रहे हैं. अब कोरोना संक्रमण के इस चेन को तोड़ने के लिए लॉकडाउन आवश्यक हो गया है.
इसी क्रम में रायगढ़ ज़िले में 24 से 30 सितंबर तक पूर्णतः लॉकडाउन कर दिया गया है. आवश्यक सेवाओं को समय सीमा में छूट देकर. सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठानें बंद रहेंगी.
आदेश–
बता दें कि शनिवार को रायपुर, बिलासपुर, सरगुज़ा, धमतरी में लॉकडाउन को लेकर निर्देश जारी कर दिया गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सूरजपुर में भी तालाबंदी को लेकर आज फैसला आ सकता है. क्योंकि कलेक्टर रणबीर शर्मा ने अधिकारियों, व्यापारियों और जनप्रतिनिधियों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की है.