रायपुर. राजधानी के जिला न्यायालय में आज वकील प्रशासन से नाराज़ हो गए और प्रशासन के ख़िलाफ़ जमकर नारेबाज़ी की. कुछ देर तक न्यायालय के साथ कलेक्टोरेट का माहौल भी प्रभावित रहा..
दरअसल, मामला एक ताले का था. जिसके लिए इतना बड़ा बखेड़ा खड़ा हो गया और नारेबाज़ी शुरू हो गई. जानकारी के मुताबिक़, कोर्ट से कलेक्टोरेट परिसर जाने के लिए..बाउंड्रीवाल में एक छोटा सा दरवाजा है. जिस दरवाजे से आवागमन करने पर कोर्ट और कलेक्टोरेट पास पड़ता है.
लेकिन जिला प्रशासन ने उस दरवाजे पर ताला लगा दिया था और इससे वकील आक्रोशित हो गए..फ़िर जिला प्रशासन के ख़िलाफ़ जमकर नारेबाजी करने लगे. जिससे कुछ देर तक कोर्ट और कलेक्टोरेट का माहौल प्रभावित रहा.