अम्बिकापुर..(सीतापुर/अनिल उपाध्याय)..गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ की थीम पर जिला प्रशासन एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा लालबहादुर शास्त्री स्टेडियम में युवा महोत्सव का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि तिलक बेहरा अध्यक्ष ब्लॉक काँग्रेस एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष शैलेष सिंह उपाध्यक्ष जनपद पंचायत ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया.
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ थीम पर आधारित युवा महोत्सव करवाने की पीछे प्रदेश सरकार के मुखिया भूपेश बघेल एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत का यह उद्देश्य है. कि इससे छत्तीसगढ़ की संस्कृति को बढ़ावा मिले एवं उन प्रतिभाओं को आगे लाने हेतु एक मंच प्रदान कराना है.. जहाँ वो अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सके जिससे उनका उत्साहवर्द्धन हो और आगे बढ़ सके.. कार्यक्रम के अध्यक्ष शैलेष सिंह ने कहा कि.. क्षेत्र की प्रतिभाओं को साझा मंच प्रदान करने का यह अभिनव प्रयास काफी सराहनीय है. इससे पहले भी मेरे नीजि प्रयासों से सीतापुर और चलता में युवा महोत्सव का आयोजन कराया गया है.. जहाँ क्षेत्र के कलाकारों के अलावा बाहरी कलाकारों द्वारा अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया जा चुका है.. मेरा भी हमेशा यही प्रयास रहता है. कि इस क्षेत्र की प्रतिभा चाहे वो खेल का हो या सांस्कृतिक क्षेत्र का हो हमेशा आगे बढ़े और क्षेत्र का नाम रोशन करें.
इस अवसर पर पारंपरिक परिधान में क्षेत्र से आये कलाकार एवं स्कूली छात्र-छात्राओं ने अपनी बेहतरीन कला का प्रदर्शन किया. इस महोत्सव में करमा नृत्य, सुगा नृत्य, गेड़ी नाचा, डंडा नाचा, राउत नाचा, पंथी नृत्य, लोकगीत, बस्तरिया नृत्य, ओडिशी नृत्य, क्विज, पारंपरिक वेशभूषा, वाद्ययंत्र हारमोनियम, तात्कालिक भाषण, फूड फेस्टिवल, चित्रकला वाद विवाद, रॉक बैंड, कत्थक नृत्य, भरतनाट्यम प्रस्तुत किये गये.
मंच संचालन नीलम सोनी, सुशील मिश्रा एवं शिवभरोष बेक एवं आभार प्रदर्शन बीईओ नरेंद्र सिन्हा ने किया.. इस अवसर पर मंत्री प्रतिनिधि गणेश सोनी, संदीप गुप्ता, बदरुद्दीन इराकी, सुनील मिश्रा, बिगन राम, रिंकू गुप्ता धरमपाल अग्रवाल, कृष्ण कुमार अग्रवाल, सुखदेव राम, सरपंच अनिल निराला, राजेश मिंज, मतलूब आलम, अंकुर दास, शिव गुप्ता, सहायक संचालक खेल एवं युवा कल्याण ओपी शर्मा, क्रीड़ाधिकारी देवेंद्र सिन्हा, प्राचार्य पीएल भगत, जेएल सिदार, बीआरसी दीपेश पांडेय, एबीईओ महेश सोनी, पीडी टांडिया, देवफल राम, ओपी साहू, अनिता तिवारी, रचना सोनी, आकांक्षा सिंह, रमेली देवी, उदयनारायण ओझा, रोहिताश शर्मा, उमेश मिश्रा, संतोष सिंह, सेराज खान, मेहताब आलम सहित शैक्षणिक समन्वयक उपस्थित थे.