सुनो सरकार! सहायक शिक्षकों की गुहार… 7वें दिन भी जारी रहा आंदोलन, कल शाम को कैंडल मार्च

रायपुर। छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन का अनिश्चितकालीन आंदोलन लगातार 11 दिसंबर से चल रहा है। सहायक शिक्षक फेडरेशन की 1 सूत्री मांग वेतन विसंगति दूर कराने की है। फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा ने बताया कि पिछले 11 दिसंबर से एक सूत्री मांग वेतन विसंगति के लिए सरकार से सड़क की लड़ाई लड़ रहे हैं। इससे पहले विधानसभा घेराव कार्यक्रम। उसके बाद जेल भरो आंदोलन का कार्यक्रम, स्वच्छता सत्याग्रह आंदोलन, भूख हड़ताल का कार्यक्रम भी किया गया। वहीं अब गुरु घासीदास जयंती 18 दिसंबर के अवसर पर बुढ़ा तालाब मैदान में पंथी नृत्य का कार्यक्रम रखा गया है एवं शाम को कैंडल मार्च के माध्यम से सरकार को चेतावनी दिया जाएगा कि हमारी मांगे पूरी नहीं की गई तो हम आगे और उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

श्री मिश्रा ने बताया कि जब तक मांगे पूरी नहीं होगी, अनिश्चितकालीन आंदोलन में डटे रहेंगे। क्योंकि हमारे साथी छत्तीसगढ़ से कोने-कोने से पूरा व्यवस्था के साथ पंडाल में रहने के लिए रात-दिन वहां डटे रहेंगे। सैकड़ों की संख्या में पंडाल में ही खाना बनाकर खाएंगे और वही सोएंगे, गैस की व्यवस्था के साथ हमारे बस्तर के साथी पहुंच चुके हैं। हम सब पंडाल में ही रात गुजारेंगे।

ग़ौरतलब है कि छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन वेतन विसंगति दूर करने की मांग लगातार राज्य सरकार से करता रहा है। लेकिन सरकार इनकी मांगों को गंभीरता से नहीं ले रही है। जिसको लेकर प्रदेशभर के सहायक शिक्षक अनिश्चितकालीन आंदोलन करने पर मजबूर हो गए हैं। वही जल्द मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन करने की बात कही जा रही है।