रायपुर। सोशल मीडिया में एक पत्र तेजी से वायरल हो रहा है जिसके मुुताबिक आबकारी विभाग अब लॉकडाउन के दौरान भी शराब दुकानों को खोलने की तैयारी कर रहा है। आज जारी एक आदेश में कहा गया है कि छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन के दौरान शराब की दुकानें तो बंद है, लेकिन इस बीच कई लोगों की मौत शराब न मिलने के कारण हुई है। लोगों ने आत्महत्या करना शुरू कर दिया है। शराब ना मिलने के कारण लोगों ने जहरीली शराब पीना शुरू कर दिया है। इससे मौतें हो रही हैं। इसलिए फिर से शराब दुकानों को खोलने की तैयारी की जा रही है। हालांकि अब वायरल पत्र की सत्यता की पुष्टि हो गयी है।
“शराब दुकान फिर से खोलने का वायरल हो रहे फर्जी पत्र को आबकारी आयुक्त ने फ़र्ज़ी बताया है। आबकारी आयुक्त निरंजन दास ने कहा पूरी तरह फेक लेटर है। और वायरल करने वाले पर कार्रवाई होगी।”
पढ़िए वायरल पत्र-