राजनांदगांव। भारी बारिश के चलते राजनांदगांव जिले की बागनदी में अचानक बाढ़ का पानी भर गया, जिससे नदी किनारे स्थित देशी और विदेशी शराब की दुकान पूरी तरह से जलमग्न हो गई। बाढ़ के पानी ने दुकान को चारों ओर से घेर लिया, जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।
हालांकि, इस गंभीर स्थिति में भी शराब प्रेमियों का उत्साह कम नहीं हुआ। जान जोखिम में डालकर कई लोग बाढ़ के पानी को पार करते हुए शराब की दुकान तक पहुंचने का साहस कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरों और वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग बाढ़ के पानी में कमर तक डूबे हुए, दुकान से शराब खरीदने के लिए लाइन में खड़े हैं।
एक ओर जहां प्रशासन और स्थानीय निवासी बाढ़ के खतरे से निपटने और जान बचाने की कोशिश कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर शराब के दीवाने लोग इस खतरे को नजरअंदाज कर दुकान तक पहुंचने में जुटे हुए हैं। प्रशासन ने स्थिति को देखते हुए लोगों से अपील की है कि वे अपनी सुरक्षा को प्राथमिकता दें और इस प्रकार की जोखिमभरी हरकतों से बचें।
देखें वीडियो –