व्यवसायी से 20 लाख की लेवी मांगने वाले दो फर्जी नक्सली गिरफ्तार..एक नाबालिग भी शामिल

सूरजपुर/प्रतापपुर

सूरजपुर जिला के प्रतापपुर नगर के एक व्यवसायी व ठेेकेदार से अज्ञात लोगों ने अपने आप को नक्सली बता 20 लाख रूपये की लेवी मांगने के मामले में प्रतापपुर पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार व एक नाबालिग को पकड़ा है। पुलिस ने गिरफ्तार व पकड़े गये युवक से पूछताछ के बाद बताया कि ये तीनों नक्सली नहीं है। इन्होंने नक्सलियों के नाम पर लेवी की मांग कर रहे थे।
जानकारी के मुताबिक प्रतापपुर नगर के अमरदोन निवासी व्यवसायी व ठेकेदार धीरज गुप्ता के मोबाईल पर गत शनिवार की रात अज्ञात लोगों ने मोबाईल से स्वयं को नक्सली व धमकी देते हुये 20 लाख रूपये की मांग की थी। रूपये नहीं देने की सूरत में जान से मारने की भी धमकी दी गई थी। धीरज गुप्ता द्वारा इसकी शिकायत थाने में की गई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुये अज्ञात लोगों के विरूद्ध मामला दर्ज कर पतासाजी में जुटी हुई थी। आरोपियों द्वारा किये गये मोबाईल नम्बर के आधार पर पुलिस ने सूरजपुर पुलिस अधीक्षक के निर्देश में टीम बनाकर आरोपियों के ठिकाने पर दबिश देकर सर्वप्रथम लरंगसाय आत्मज होल साय उम्र 19 वर्ष निवासी शारदापुर बलरामपुर, भगवान दास उर्फ लरंगसाय उम्र 22 वर्ष निवासी लुलकी प्रतापपुर को गिरफ्तार किया। इसके बाद पता चला कि घटना में एक नाबालिग भी शामिल है जिसे पुलिस ने उक्त दोनों के निशानदेही पर पकड़ लिया है। आरोपी के पास से तीन नग मोबाईल, तीन नग सिम जप्त किया गया है। पुलिस द्वारा पूछताछ में सामने आया कि उक्त तीनों योजनाबद्ध तरीके से रूपये उगाही करने के लिये धमकी व रूपये की मांग किये थे। पुलिस ने उक्त तीनों के विरूद्ध अवैध उगाही का मामला दर्ज कर लिया है।