बस्तर – आज से जगदलपुर से हवाई कि सुविधा सुरु हो चुकी है ,बस्तर के वनांचल क्षेत्र के 10 आदिवासी युवाओं व ग्रामीणों को बस्तर पुलिस एवं जिला प्रशासन के द्वारा जगदलपुर-रायपुर प्रथम हवाई यात्रा हेतु भेजा गया। आगामी दिनों में बस्तर संभाग के अन्य जिलों के दूरस्थ वनांचल क्षेत्रों के बालक-बालिकाओं को भी हवाई यात्रा का अवसर प्रदाय किया जावेगा। संभाग मुख्यालय, जगदलपुर से रायपुर आने-जाने के लिए एकमात्र सड़क यात्रा ही संभव था। बस्तर की जनता अब तक हवाई यात्रा सुविधा से वंचित थी। इस सुविधा के अभाव में बस्तर क्षेत्र की जनता को रायपुर, हैदराबाद शीघ्र पहुंचना संभव नहीं हो पाता था। हवाई यात्रा सुविधा उपलब्ध न होने से इस क्षेत्र की जनता को चिकित्सीय एवं अन्य आकस्मिक परिस्थितियों में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। साथ ही बाहर से बस्तर में आने वाले आगन्तुकों के लिए भी यह सुविधा उपलब्ध नहीं थी। इस महत्वपूर्ण विषय पर शासन के विशेष पहल एवं निर्णय के उपरान्त आज दिनांक 21.09.2020 को जगदलपुर से हवाई यात्रा का शुभारंभ हुआ।
बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर से प्रथम हवाई यात्रा हेतु बस्तर के वनांचल क्षेत्र के रहने वाले लखमू नाग, ललित बघेल, कुमारी जानकी कश्यप, सुखराम मण्डावी सहित 10 आदिवासी युवती एवं बुजुर्ग महिला/पुरूषों को बस्तर पुलिस/ जिला प्रशासन की ओर से आज दिनांक 21.09.2020 को जगदलपुर से रायपुर के लिए एवं दिनांक 22.09.2020 को रायपुर से जगदलपुर वापसी हवाई यात्रा हेतु प्रायोजन किया गया।