वन विभाग की जमीन पर सुलगते ईंट भट्टो की आंच से दूर विभाग के कर्मचारी…

चिरमिरी से रवि कुमार की रिपोर्ट

चिरमिरी

कोयलांचल क्षेत्र चिरमिरी में विभागीय अधिकारीयों द्वारा कार्यवाही नही  किये जाने पर वन विभाग के जमीन पर ईट भट्ठे लगा रहें हैं। इनकी संख्या सैकडो में हैं इतना ही नही ईटों को पकाने के लिए कोयला खदानों से कोयला  चारी  के साथ ही हारे -भरे  पेडों को भी काटा जा रहा हैं। इसके बावजूद विभागीय अधिकारी इन पर कायवाही नही कर रहा हैं ।
चिरमिरी क्षे़त्रा जंगलो से घिरा हुआ हैं। यहां अधिकांश जमीन वन विभाग की हैं। ईट भट्ठा मालिको द्वारा मजदूरो से वन विभाग की जमीन पर लगें पेडों को कटवाकर वहा ईट-भट्ठे लगाये जा रहें हैं। पेडो की कटाई के बाद उनका उपयोग ईटों को पकाने में किया जाता हैं । इससे वन विभाग को काफी नुकसान हो रहा हैं। इसके बावजूद वन विभाग द्वारा यहा तैनात किए गए  कर्मचारी एवं अधिकारी ईट भट्ठा मालिको पर कोई कार्रवाही नही कर रहें हैं। इसके  कारण ईट भट्ठों की संख्या लगातर बढ़ रही है।

कोयला चोरीCHIRMIRI 11
ईट भट्ठा मालिको द्वारा ईटो को पकाने के लिए जहां हरे-भरे पडों का कत्लेआम किया जा रहा हैं, वही को कोयला खदानो एवं चिरमिरी ओपन कास्ट से कोयला चोरी के मामले भी बढ़  जा रहें हैं। इसके अलावा एक स्थान पर दर्जनों ईट भट्ठों के संचालित होने से उनसे निकलने वाला धुआं स्थानीय लोगो ं की परेशानी का सवब बना हुआ हैं। धुएं के कारण बच्चे-बढे और जवान सभी बीमार पडं रहें हैं। क्षेत्रावासीयो ने वन विभाग के आधिकारीयो के साथ जिला प्रशासन से भी कई बार शिकायत की, लेकिन आज तक कार्रवाई नही हुई
डी.एन.जायसवाल डिप्टी रेंजर
मैं स्थाल स्थल का मुयायना करुगा अगर वह ईट भट्ठा वन भूमि होगा तो उन पर कार्रवाइ करुगा