चिरमिरी से रवि कुमार सावरे की रिपोर्ट
बीते दिनों एसईसीएल0 कर्मी ने सिर्फ इस कारण से एक सुरक्षा प्रहरी की जान ले ली क्योकि उसे कोयला ले जाने के लिएं एसईसीएल0 का सुरक्षा प्रहरी मना कर दिया।
जानकारी के अनुसार एनसीपीएच0 के सीएचपी0 में पदस्थ रामसाय पिता बंधन गोड़ उम्र 53 वर्श, निवासी हीरागिर दफाई ने दो महिलाओं के साथ कोयला लेने एनसीपीएच0 कालरी गया था उस दौरान सुरक्षा इंतजाम के लिएं पदस्थ सुरक्षा प्रहरी दया राम उम्र 44 वर्श, निवासी छन्ना दफाई हल्दीबाड़ी ने ना सिर्फ कोयला ले जाने से मना किया बल्कि दो चार बाते सुनाते हुएं दो झापड़ भी जड़ दिये। उक्त प्रहरी के द्वारा मार खाने पर एसईसीएल0 कर्मचारी रामसाय पूरी तरह झल्ला गया और वेकाबू होने लगा। घटनास्थल से वापस घर लौट रामसाय ने घर से टांगी निकालकर घटनास्थल अपने मोटरसायकिल से पहुंचा और सुरक्षा प्रहरी को टागी से तीन बार लगातार वार किया जिससे सुरक्षा प्रहरी के गले में दो बार और एक बार जबड़े में टांगी की चोट लगी। टांगी के बार से सुरचा प्रहरी पूरी तरह घायल हो गया। आनन – फानन में उसे कुरासिया रिजनल अस्पताल लाया गया लेकिन चोट गंभीर होने के कारण कुरासिया रिजनल अस्पताल के डाक्टरों ने विलासपुर के अपोलों अस्पताल रिफर कर दिया। जिदगी और मौत से लड़ते – लड़ते सरुक्षा प्रहरी ने इलाज के दौरान अपना दम तोड़ दिया। घटना से पूरा एसईसीएल0 सकते में है वही पुलिस ने आरोपी को पकड़कर धारा 307 के तहत मामला कायम कर आरोपी को हिरासत में लेकर हत्या में इस्तेमाल किये गये हथियार टंगी और मोटरसायकिल को जप्त कर लिया है। घायल सुरक्षा प्रहरी के औपचारिक रूप से मृत घोशित होने की पुश्टि के बाद पुलिस 302 का मामला कायम कर सकती है।