चिरमिरी से रवि कुमार सावरे की रिपोर्ट
गोदरीपारा के वार्ड क्रमांक-32 के पार्षद बलदेव दास नें जनदर्शन के दौरान कलेक्टर कोरिया अविनाश चम्पावत, कोरिया एस. पी. बी. एस. ध्रुव तथा नगर पालिक निगम चिरमिरी के आयुक्त ए. के. द्विवेदी को एक पत्र देकर हल्दीबाड़ी के शनिचरी बाजार निवासी धरम दास नामक व्यक्ति द्वारा फर्जी दस्तावेजो के आधार पर एनसीपीएच कालरी में एसडीएल आपरेटर के पद पर कार्यरत स्व0 मनोहर दास के स्थान पर राष्ट्रीय कोयला वेज समझौते के अंर्तगत आश्रित रोजगार पाने तथा कालरी द्वारा मृतक को मिलने वाले विभिन्न देयको का भुगतान प्राप्त करने का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए उपरोक्त सभी भुगतानो व आश्रित रोजगार पर रोक लगाने तथा धरम दास द्वारा प्रस्तुत किये गए सभी दस्तावेजो की जांच कर उस पर अपराधिक मामला पंजीबद्ध कर दण्डात्मक कार्यवाही करने की मांग की है । पार्षद श्री दास नें क्षेत्र के कुछ श्रमिक नेताओ द्वारा एसईसीएल के कुछ अधिकारियो व बाबूओ की मिली भगत से उपरोक्त व्यक्ति को गलत तरीके से दबाव बनाकर आरोपी व्यसक्ति को मृतक स्व0 मनोहर दास के देयको का भुगतान कराने व आश्रित नौकरी दिलाने का प्रयास करने का भी आरोप लगाया है ।
पार्षद श्री बलदेव दास नें अपने पत्र में कहा है कि वह मृतक एसडीएल आपरेटर की पत्नी स्व0 सुमित्रा देवी का सगा भाई है । स्व0 मनोहर दास हल्दीबाड़ी के पुराना जी एम आफिस वार्ड क्रमांक-12 के निवासी थे तथा एनसीपीएच कालरी में एसडीएल आपरेटर के पद पर कार्यरत थे जिनकी मृत्यु 29 जनवरी 2005 को कैन्सर बीमारी से संत टुकड़ोजी कैन्सर हास्पीटल नागपुर महाराष्ट में हुई थी । उनकी नामिनी होने के नाते उनकी पत्नी तथा पार्षद श्री दास की बहन स्व0 सुमित्रा देवी नें आश्रित नौकरी तथा देयको के भुगतान के लिए दावा किया । इससे पहले कि इस पर एसईसीएल कोई निर्णय लेता स्व0 सुमित्रा देवी की 10 मई 2007 को हत्या हो गई । मृतका के पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर चिरमिरी नगर पालिक निगम नें 30 मई 2007 को स्व0 सुमित्रा देवी का मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किया । यह मृत्यु प्रमाण पत्र मृतका के भाई पार्षद बलदेव दास को मिला । लेकिन आरोपी धरम दास जो कि एसडीएल आपरेटर स्व0 मनोहर दास के साढ़ू बलदेव दास का पुत्र है, ने स्व0 सुमित्रा देवी की सामान्य मृत्यु बताकर 27 अगस्त 2010 को एक दूसरा मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करा लिया जिसमें मृत्यु की एक अलग तारीख 17 मई 2007 अंकित है जारी करा लिया । इसके साथ ही उसने स्वयं को मृतक का पुत्र बताते हुए फर्जी तरीके से आधार कार्ड और पेन कार्ड बनवा लिया तथा इसी आधार पर उसनें स्व0 मनोहर दास के स्थान पर आश्रित नौकरी व देयको का भुगतान प्राप्त करने का दावा किया है ।
उपरोक्त सारे तथ्यो को दस्तावेजो के माध्यम से सामने रखकर पार्षद बलदेव दास नें कलेक्टर कोरिया, एसपी कोरिया व आयुक्त नगर पालिक निगम चिरमिरी से एनसीपीएच कालरी में कार्यरत एसडीएल आपरेटर स्व0 मनोहर दास के स्थान पर आश्रित की नौकरी पाने व देयको के भुगतान पर रोक लगाकर सभी दस्तावेजो की जांच कर आरोपी धरमदास के उपर अपराधिक मामला पंजीबद्ध कर दण्डात्मक कार्यवाही करने की मांग की है ।