एसईसीएल चिरमिरी मुख्य महाप्रबंधक एन आर होलकर समेत चार के खिलाफ अपराध दर्ज

  • आरटीआई कार्यकर्ता की शिकायत पर दर्ज हुआ मामला
  • स्वास्थ्य, सुरक्षा और जीवन को संकट मे डालने का आरोप
  • चिरमिरी पुलिस ने अपराध दर्ज जांच की शुरु

 

चिरमिरी से रवि कुमार सावरे की रिपोर्ट

आरटीआई कार्यकतर्ता राजकुमार मिश्रा की शिकायत पर चिरमिरी पुलिस नें चिरमिरी की बंद पड़ी खदानो से विभिन्न क्षेत्रो में से निकल रही आग के मामले में एसईसीएल चिरमिरी के मुख्य महाप्रबंधक एन आर होलकर, एनसीपीएच कालरी के उप क्षेत्रीय प्रबंधक शमीम अहमद, डोमनहिल समूह के उप क्षेत्रीय प्रबंधक कौशल किशोर तथा चिरमिरी समूह के उप क्षेत्रीय प्रबंधक आर एन सूर्यवंशम के विरूद्ध अपराध क्रमांक-46/2014 भा.द.सं की धारा-269, 270, 278, 284, 285, 286 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है । मामले की विवेचना जारी है । इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए आरटीआई कार्यकर्ता राजकुमार मिश्रा ने कहा है कि यह आरटीआई और क्षेत्र की जनता की जीत है। अपराध तो अपराध ही होता है चाहे जो करे। यदि आम जनता जागरूक हो तो सभी तरह के अपराधों पर अंकुष लगाया जा सकता है।
गौरतलब है कि आरटीआई कार्यकर्ता नें इस शिकायत की एक प्रति डी.जी.एम.एस. धनबाद के निदेशक राहुल गुहा को भी भेजी थी। जिस पर हाल में ही डी.जी.एम.एस. की टीम नें पूरे मामले की जांच करने के बाद यह माना था कि चिरमिरी में जगह-जगह आग लगी हुई है जिससे धुवां निकल रहा है।
चिरमिरी थाने को दी गई अपनी शिकायत में आरटीआई कार्यकर्ता राजकुमार मिश्रा एसईसीएल के उपरोक्त चारो अधिकारियो पर क्षेत्र का लोक न्यूसेन्स भंग करने का आरोप लगाते हुए कहा था कि एसईसीएल भारत सरकार की संयुक्त उपक्रम है, यह कंपनी क्षेत्र में कोयला उत्खनन का कार्य करती है। चिरमिरी क्षेत्र में इस कंपनी के अधिकारी क्षेत्रीय प्रबंधक श्री एन.आर. होलकर एन.सी.पी.एच. के उप क्षेत्रीय प्रबंधक समीम अहमद, पोंड़ी, कुरासिया, डोमनहिल के संयुक्त उप क्षेत्रीय प्रबंधक कौषल किषोर चौधरी तथा ओसीएम छोटा बाजार, बरतुंगा के उप क्षेत्रीय प्रबंधक आर.एन. सूर्यवषंम हैं। कंपनी क्षेत्र के प्राकृतिक संसाधनों का प्रयोग आय अर्जित करने के लिए करती है, इस कारण कंपनी को क्षेत्र में समूदायिक विकास के लिए भी कार्य करना होता है।
कंपनी के उक्त अधिकारियों के द्वारा नियमों की अनदेखी करते हुए क्षेत्र की जनता  के स्वास्थ्य, सुरक्षा और जीवन को संकट में डाला जा रहा है। एनसीपीएच क्षेत्र में पुराना जीएम आफिस के पास डेंजर जोन घोषित किया गया है जिसमें कालरीकर्मी तथा आम जनता निवासरत है तथा जिन्हें हटाने के लिए नोटिस दिया गया है परन्तु उनके आवास की व्यवस्था नही किया गया है। जिससे कभी भी कोई गंभीर घटना घटित हो सकता है। मकानों में बड़ी-बड़ी दरारें पड़ गयी है। भुरकंड़ी जांच नाका के पास, हल्दीबाड़ी सड़क दफाई से डोमनहिल जाने के रास्ता के दोनों तरफ व चिरमिरी क्षेत्र के कई स्थानों पर जगह-जगह आग लगे होने के कारण जहरीली गैसें निकल नही है। जिससे आसपास के पेड़ पौधें सूखते जा रहे हैं। पर्यावरण को नुकसान हो रहा है। जीव जंतुओं के साथ-साथ मनुष्य के जीवन पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। कालरी प्रबंधन के उक्त अधिकारियों के द्वारा आम जनता के ईलाज आदि के लिए कोई व्यवस्था नही की गयी है।
इसके साथ ही हल्दीबाड़ी, डोमनहिल, कुरासिया, बरतंुगा आदि चिरमिरी के अन्य स्थानों पर प्रदुषण हो रहा है। रोड़ मंे पानी का छिडकाव नही किया जा रहा है। ओसीएम खदान बरतुंगा में नीजि व्यक्तियों के आवासों के समीप बड़े स्तर के ब्लास्टींग किये जा रहे है इस कारण मकानों में दरारें पड़ी हैं। ओसीएम के कोयला में आग लगी है जिससे जहरीली गैस निकल रही है। उप क्षेत्रीय प्रबंधक द्वारा आग बुझाने का कोई प्रयास नही किया जा रहा है। इस आषय पर कई बार समाचार पत्रों तथा विभिन्न न्युज चैनलों में आने के बाद भी उक्त अधिकारियों द्वारा लापरवाही बरती जा रही है। क्षेत्र में सक्रमण रोग फैल रहा है लेकिन उक्त प्रबंधन द्वारा उपेक्षापूर्वक लोक न्युनसेंस पैदा किया जा रहा है प्रबंधन की एैसी लापरवाही से कुछ वर्ष पूर्व बरतुंगा अंजनहिल्स माइंस में जहरीली गैस रिसाव से 16 लोगों की जान थी।
श्री मिश्रा इस आवेदन पर चिरमिरी पुलिस नें कार्यवाही करते हुए उक्त आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्र.-46/2014 भा.द.सं. की धारा-269, 270, 278, 284, 285, 286 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।