कोरबा: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के ढेलवादीह अंचल में जंगली सूअर की सक्रियता के साथ हमले बढ़ते जा रहे हैं। ऐसी ही एक घटना सुबह के समय यहां पर हुई। इस घटना में फ्लाईएश ब्रिक्स फैक्ट्री के चौकीदार पर जंगली सूअर ने हमला कर दिया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। फिलहाल उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार, दादर खुर्द के पास ढेलवादीह गांव में श्यामलाल की फ्लाई एश ब्रिक्स फैक्ट्री काफी समय से संचालित हो रही है। यहां पर देख-रेख के लिए इस इलाके के 45 वर्षीय राजाराम को रखा गया है। वह सुबह के समय वहां पर मौजूद था, तभी पास के जंगल से निकलकर आए जंगली सूअर ने उस पर अचानक हमला कर दिया।
राजाराम ने हमले के बावजूद खुद को संभाला और जंगली जानवर को यहां से खदेड़ा। फैक्ट्री संचालक और आसपास के लोगों को इस घटना की जानकारी होने के बाद पीड़ित को जिला अस्पताल लाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। जंगली जानवरों के हमले में पीड़ितों को दी जाने वाली आंशिक सहायता राशि वन विभाग के द्वारा उपलब्ध कराई गई है। जंगली सूअर के हमले की खबर के बाद संबंधित इलाके में लोग काफी डरे हुए हैं।
Home हमारा छत्तीसगढ़ कोरबा Chhattisgarh News: फैक्ट्री में घुसा जंगली सूअर, हमले से चौकीदार बुरी तरह...