कोरबा. मिट्टी लोड ट्रेक्टर ने मार्निंग वॉक पर निकले दादा और पोते को रौंदा है। हादसे में सीतामणी निवासी 3 वर्षीय चिराग ताती और बुजुर्ग विष्णुदेव ताती की दर्दनाक मौत हो गई। मेडिकल कॉलेज अस्पताल में डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित किया।घटना के बाद बस्ती वासियों में भारी आक्रोश है। अस्पताल परिसर में ही बस्ती वासियों की भीड़ लगी है। बस्ती वाले रेत और मिट्टी के अवैध उत्खनन व परिवहन पर रोक लगाने की मांग कर रहे हैं। वही जानकारी ये भी है कि जिस ट्रेक्टर से एक्सीडेंट हुआ है वो एक राजनीतिक दल से जुड़े नेता का बताया जा रहा है। ये हादसा कोतवाली अंतर्गत सीतामढ़ी राम मंदिर के समीप हुआ है।
मिट्टी लोड ट्रेक्टर ने मार्निंग वॉक पर निकले दादा और पोते को रौंदने के बाद लोगो ने चक्काजाम किया। हादसे में सीतामणी निवासी 3 वर्षीय चिराग ताती और बुजुर्ग विष्णुदेव ताती की दर्दनाक मौत के बाद लोगों में आक्रोश है। कोरबा चांपा मुख्य मार्ग पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लगी है।रेत और मिट्टी के अवैध उत्खनन व परिवहन पर रोक लगाने की मांग उठी है। घटना की सूचना पर कोतवाली थाना प्रभारी रूपक शर्मा और पुलिस बल मौके पर है।