कोरबा से इरफान खान की रिपोर्ट
डॉ सी वी रमन यूनिवर्सिटी के परीक्षा प्रणाली पर सवाल खड़ा हो गया है ,, क्योंकि यूनिवर्सिटी के बी कॉम प्रथम वर्ष के बिजनस रेगुलेटरी फ्रेमवर्क का पर्चा लीक हो गया है । जिसके बाद आनन फानन में यूनिवर्सिटी ने न सिर्फ बी कॉम प्रथम वर्ष के बिजनस रेगुलेटरी फ्रेमवर्क विषय के परीक्षा को बल्कि बी ए प्रथम वर्ष के आज भी परीक्षा को रद्द करा दिया है,,,,, बिजनस रेगुलेटरी फ्रेमवर्क विषय का पर्चा बीते रात को ही हाथ लग गया था !
दरअसल बीती रात हमे पता चला कि डॉ सी वी रमन युनिवर्सिटी के चल रहे एक्जाम के कई पर्चे लिक हो गए है इनमे से एक पर्चा जो कि बी कॉम प्रथम वर्ष के बिजनस रेगुलेटरी फ्रेमवर्क विषय का था हमारे हाथ लगा इसकी पुस्टि के लिए जब हम १८ तारीख यानि आज होने वाले इक्जाम के सेंटर पर पहुचे तब हमें पता चला कि बिजनस रेगुलेटरी फ्रेमवर्क के विषय कि परीक्षा रद्द कर दी गई है जब हमने एक्जाम सेंटर के सेंटर प्रभारी से आज होने वाले और हमारे पास मौजूद पर्चे को मिलान करने को कहा तो उन्होंने भी पुस्टि कि दोनों पर्चे समान है इस पर उन्होंने भी आशंका जाहिर कि शायद पर्चा कही से लिक होने के कारण ही पेपर रद्द कर दिया गया होगा हालाकि उन्होंने इस बात से अनभिज्ञता जाहिर कि अब आखिर कब तक ये परीक्षा आयोजित कि जायेगी,,,,, हैरानी कि बात तो ये भी है कि आज ही बी ए प्रथम वर्ष के आज होने वाले पर्चे कि भी परीक्षा को रद्द कर दिया गया है,,,,, हांलाकि इस तरह से पेपर लीक होने कि घटना को छात्र भविष्य से खिलवाड़ बता रहे है इधर ये बड़ा सवाल है कि आखिर ये पर्चा लिक कहा से हुआ है !
अनिल सिंह परीक्षा केंद्र प्रभारी
हमें जानकारी दी गई कि परीक्षा रद्द हो गई है, बाहर से जो पर्चा मिला है और यूनिवर्सिटी से आया पर्चा समान है !