
अम्बिकापुर। छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर नगर निगम में सरकार गठन के 15 दिन बाद आखिरकार मेयर-इन-कौंसिल (एमआईसी) के सदस्यों की घोषणा कर दी गई है। आज महापौर मंजूषा भगत ने छत्तीसगढ़ नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 की धारा 37 और छत्तीसगढ़ नगर पालिक (मेयर-इन-कौंसिल/प्रेसिडेंट-इन-कौंसिल के कामकाज के संचालन तथा प्राधिकारियों की शक्तियां एवं कर्तव्य) नियम 1998 के प्रावधानों के तहत एमआईसी का गठन किया।
महापौर मंजूषा भगत ने नगर निगम के सुचारु संचालन और प्रभावी प्रशासन के लिए 10 पार्षदों को अलग-अलग विभागों की जिम्मेदारी सौंपी है। प्रत्येक पार्षद को उनके अनुभव और योग्यता के अनुसार महत्वपूर्ण विभागों का प्रभार दिया गया है।
इन पार्षदों को मिली जिम्मेदारी:-
1. मनीष सिंह – आवास एवं पर्यावरण तथा लोक निर्माण विभाग
2. जितेन्द्र सोनी (अज्जु) – जल कार्य विभाग
3. ममता तिवारी – स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग
4. अनिता रविन्द्र गुप्त भारती – बाजार विभाग
5. शुशांत घोष – शिक्षा विभाग
6. प्रियंका गुप्ता – महिला तथा बाल कल्याण विभाग
7. विपिन पांडेय – खाद्य तथा नागरिक आपूर्ति विभाग
8. रविकांत उरांव – पुनर्वास तथा नियोजन विभाग
9. श्वेता गुप्ता – राजस्व विभाग
10. विशाल गोस्वामी (दूधनाथ) – विधि तथा सामान्य प्रशासन विभाग
