पत्नी के भाई की हत्या का बदला लेने के लिए मारा चाकू.. घायल जिला अस्पताल में भर्ती

राजनांदगांव। 20 अक्टूबर को जरिये पुलिस नियंत्रण कक्ष के सूचना मिली कि जिला अस्पताल राजनांदगांव में मुर्तजरर मजहर खान पिता मरहुम सुभान 30 वर्ष निवासी आपापुरा बी.जे.पी. कार्यालय के पास थाना कोतवाली जिला दुर्ग वार्ड नं0 38 में भर्ती है। जिला अस्पताल पहुंचकर मुर्तजरर से पूछताछ करने पर बताया कि दिनांक घटना समय को दशमेश ढाबा में काम कर रहा था कि उसी समय कुनाल कन्हैया, मुर्तजरर का नाम लेकर ढाबा में काम करने वाले राम नामक कर्चचारी व मैनेजर वसीम को पूछे जो मुर्तजजर को बताये कि तुम्हारा दोस्त मिलने आया है।

जब मुर्तजरर मजहर ढाबा के सामने उससे मिलने गया तो कुनाल कन्हैया एवं निकेन स्वीपर मिले तब कुलान कन्हैया निवासी शनिचरी बाजार दुर्ग, मुर्तजरर को बोला तेरा भाई, मेरी पत्नी के भाई की हत्या किया है मैं पत्नी के भाई की मौत का बदला, तेरी हत्या करके लुंगा कहकर अपने पर रखे चाकू से हत्या करने की नियत से मुर्तजरर के पेट, पीठ व बांया हाथ में ताबड़तोड़ वार किया और निकेन स्वीपर मुर्तजरर को पकड़ा था। तब मुर्तजरर आसपास के लोगों को आवाज दिया आवाज सुनकर पानठेला वाला लक्की सिंह, ढाबा कर्मचारी प्रकाश राम यादव, नंदू सतनामी आकर बीच-बचाव किये जिसे पुलिस पार्टी द्वारा जिला अस्पताल में ईलाज हेतु भर्ती किया गया है।

रिपोर्ट पर देहाती अपराध कायम कर थाना लालबाग में असल अपराध क्रमांक 408/20 धारा 307, 34भादवि कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। विवेचना के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर थाना लालबाग पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये प्रकरण के एक आरोपी कुलान कन्हैया को गिरफ्तार किया गया है।

उपरोक्त कार्यवाही में प्रशिक्षु डी. एस.पी. मयंक रणसिंह, सउनि अनिल झा आर० 1320 मनीष वर्मा, चालक आर0 583 राजेश श्रीवास्तव थाना लालबाग एवं आर0 1174 सुनील उपाध्याय पुलिस चौकी तुमड़ीबोड़ की सराहनीय भूमिका रही।