
सूरजपुर। ज़िले के कई हिस्सों में अत्यधिक बारिश की वजह से नदी-नाले उफ़ान पर हैं। सुबह से लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने 26 अगस्त को बिलासपुर और सरगुजा संभाग में अत्यधिक बारिश की संभावना जताई है।
इसी क्रम में भारी बारिश की वजह से प्रतापपुर क्षेत्र में स्थित खडगांव महान नदी रपटा में अत्यधिक पानी होने के कारण आवागमन बंद कर दिया है। पुलिस द्वारा नदी में बढ़ते जलस्तर को देखते हुए आवागमन के लिए वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करने को कहा गया है।
इसे भी पढ़ें-
Chhattisgarh Weather Alert : प्रदेश के उत्तरी क्षेत्र में भारी बारिश की संभावना… बिलासपुर और सरगुजा संभाग रहेंगे प्रभावित