कवर्धा... कर्नाटक के बेंगलुरु में 4 से 7 मई 2023 को हुए पांचवी ओपन अंतरराष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में कबीरधाम की बेटी छोटी मेहरा ने बड़ा कमाल किया है। चैंपियनशिप के दौरान 14 मीटर चक्र फेंककर छोटी ने भारत के लिए गोल्ड मेडल जीती है उसने उपलब्धि 16 देशों के खिलाड़ियों को हराकर हासिल की है। साथ ही उन्होंने चक्र प्रतिस्पर्धा में कांस्य पदक समेत 2 पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया है। इसकी उपलब्धि पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कलेक्टर जन्मजय मोहबे और एसपी लालमेंद सिंह भी सराहना की है छोटी मेहरा ने पूर्व में भी और कई पदक हासिल किए हैं।
दिव्यांग खिलाड़ी छोटी मेंहरा ने भारत को गोल्ड मेडल दिलाया है। छोटी जब कवर्धा पहुँची तो भव्य स्वागत डीजे के साथ किया गया और जश्न जुलूस निकाला। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जिले के एसपी और कलेक्टर ने भी कामयाबी की सराहना की। कवर्धा की दिव्यांग छोटी मेहरा ने 16 देशों के दिव्यांग खिलाड़ियों को हराकर भारत को गोल्ड मेडल दिलाया है, मेडल दिलाने वाले दिव्यांग खिलाड़ी छोटी मेहरा का कवर्धा पहुंचने पर भव्य स्वागत हुआ। उनके अगवानी करने पहुंचे कवर्धा के एसपी, खिलाड़ियों ने डीजे बजा कर शहर में जश्न जुलूस निकाला गया।