कवर्धा। जिले के पांडातराई क्षेत्र से दुकान और मकान पर कब्जा करने का मामला सामने आया है। इसके साथ ही दो पक्षों में मारपीट का एक वीडियो भी वारयल हुआ है, जिसमें दोनों पक्ष के लोग एक-दूसरे को धमकते और मारते हुए दिखाई दे रहे हैं। पीड़ित पक्ष न्याय पाने के लिए सरकारी दफ्तरों का चक्कर लगा रहा है, इसके बाद भी कोई उनकी गुहार नहीं सुन रहा है। साथ ही न्याय नहीं मिलने पर सभी परिवार एक साथ मिट्टी तेल डालकर एसपी ऑफिस के सामने आत्मदाह करने की बात कह रहे हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक, अजय कुम्भकार और पवन कुम्भकार वर्षों से पांडातराई नगर के वार्ड नंबर 13 में अपने निवास में रह रहे थे, जबकि शासन ने दोनों परिवारों को 2018 में आवासीय पट्टा दिया था। इसके बावजूद भी उसके पड़ोसी ने एक विशेष समुदाय होने का फायदा उठाते हुए दुकान और मकान का फर्जी रजिस्ट्री कराकर हड़प लिया है, जिससे बाद से पूरा परिवार सड़क पर आ गया है।
आरोप है कि महिलाओं ने जब अपनी दुकान और मकान में जाने की कोशिश की तो महिलाओं से अभद्र बात करते हुए मारपीट की गई। इसकी शिकायत पीड़ित पक्ष ने पांडातराई थाने में की थी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि, पांडातराई थाना प्रभारी पैसे लेकर दूसरे पक्ष को बचाने की कोशिश लगे हैं। इसी कारण महिलाओं से मारपीट के मामले में सही तरीके से धाराएं नहीं लगाई गईं।
Home हमारा छत्तीसगढ़ कवर्धा CG: दुकान-मकान के लिए लड़ाई, जमकर हुई मारपीट, महिलाएं भी भिड़ी, वीडियो...