Chhattisgarh News: सांसद ने सुनाया रामायण, एक ही संदेश लिए घूमते हैं राम कथाओं में… Video

कांकेर. मानस गान महोत्सव में सांसद मोहन मंडावी शिरकत करने पहुँचे थे. जहां उन्होंने श्रोताओं को रामचरितमानस का पाठ सुनाया. सांसद के हाथ में हारमोनियम और मुख से रामचरितमानस सुनकर श्रोता भी गदगद हो गए.

कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद मोहन मंडावी अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं. बालोद जिला में एक बार फिर उनका रामायणी रूप देखने को मिला. जहां उन्होंने पूर्व विधायक राजेंद्र कुमार राय के पिता स्वर्गीय ठाकुर अजय पाल सिंह राय स्मृति में आयोजित 36वां मानसगान महोत्सव में शिरकत करने पहुंचे थे.

अतिथि के रूप में श्रद्धांजलि देने पहुंचे सांसद मानसगान के मंच में पहुंचते ही अपने आप को रोक नहीं पाए और हाथों में हारमोनियम थाम रामचरितमानस सुना श्रोताओं को मंत्र मुक्त कर दिया.

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए सांसद ने कहा कि पुत्र वही उत्कृष्ट है, जो अपने माता-पिता के हर बात को माने यही रामराज्य है. हम लोग इन्ही संदेश लिए रामकथा में घूमते हैं.

देखिए वीडियो –