CG Breaking: आकाशीय बिजली गिरने से 3 बच्चों की मौत, अगले 4 घंटे मौसम का अलर्ट, इन जिलों में गिर सकती है बिजली

कांकेर/जांजगीर. आकाशीय बिजली गिरने से मौत का कोहराम मचा हुआ है। जांजगीर के मरवाही से खबर है कि आकाशीय बिजली गिरने से 9वीं की एक छात्र की मौत हो गई। वही कोंडागांव से खबर है 2 बच्चीयों की मौत आकाशीय बिजली से हुई। वही कांकेर से खबर है कि आकाशीय बिजली गिरने से 3 बैलों की मौत हो गयी। इससे पहले कवर्धा में आज ही शनिवार को 2 युवकों की मौत भी बिजली गिरने से हुई है।

कोंडागांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो बच्चियों की मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि बच्चियां इमली बिनने गई थी। ग्राम चिलपुटी की घटना है। आज बैमौसम बरसात और बिजली चमकने के चलते दोनों बच्चीयों मौत हुई।

कांकेर के आमाबेड़ा क्षेत्र के बड़ेतेवड़ा में 3 बैलों की मौत आकाशीय बिजली गिरने से हुई। घटना आज शनिवार दोपहर की बताई जा रही है। बैल मालिक सुकाऊ राम पोटाई ने थाना में इसकी सूचना दी है।

वही मरवाही में अकाशीय बिजली की चपेट में आ जाने से 9वी कक्षा में पढ़ने वाले नाबालिक छात्र की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। मरवाही थाना के अंतर्गत भर्रीडांड गांव का मामला है। पूरे क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है।मरवाही पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश के इन जिलों में मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम वैज्ञानिक एच पी. चंद्रा ने जानकारी दी है कि बीजापुर, दंतेवाड़ा, सुकमा से लगे एक दो स्थानों में अगले 4 घंटे में बिजली गिरने की संभावना व्यक्त की है ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी जा रही है।

img 20230318 wa00298175927959579501148

आकाशीय बिजली गिरने पर क्या करें?

– बिजली गिरते वक्त बाहर हैं तो किसी इमारत में शेल्टर लें। अगर वहां बिल्डिंग नहीं हैं तो कार, किसी वाहन या कठोर परत वाली जगह के नीचे चले जाएं।

– पेड़ सुरक्षा का बेहतर विकल्प नहीं हैं, क्योंकि वे बिजली को अपनी ओर खींच सकते हैं।

– अगर आप कहीं शेल्टर नहीं ले सकते तो कम से कम इलाके की सबसे ऊंचे वस्तु जैसे टावर से दूर रहें।

– आसपास एक-दो पेड़ हैं तो खुले मैदान में ही कहीं झुककर बैठ जाना सबसे बेहतर है।

– खिड़कियों, दरवाजे और बरामदे में भी न जाएं। घर में किसी धातु के पाइप को भी न छुएं। हाथ धोने या शॉवर का उपयोग न करें।

– ऐसे वक्त बर्तन या कपड़े धोने का जोखिम भी न मोल लें।

– अगर किसी पानी वाली जगह हैं तो तुरंत बाहर निकलने की कोशिश करें।

– पानी में छोटी नाव, स्विमिंग पूल, झील, नदी या जल के किसी भी अन्य स्रोत में नाव आदि पर सवार हैं तो तुरंत वहां से निकल जाएं।

– जब आप बिजली के आवेश में आते हैं तो बाल या रोएं खड़े हो जाते हैं, ऐसे में तुरंत ही जमीन पर लेट जाएं।

– वज्रपात जानवरों के लिए भी खतरा है, पेड़ के नीचे बारिश से बचने को खड़े जानवरों पर अक्सर बिजली जानलेवा साबित होती है।

– बच्चों को बिजली के किसी भी उपकरण से दूर रखें।

– मोबाइल चार्ज या किसी अन्य उपकरण को प्लग करने के साथ उसका इस्तेमाल बिल्कुल न करें।

– ज्यादा देर तक बिजली कड़कती है तो स्थानीय राहत और बचाव एजेंसी से संपर्क साध सकते हैं

– अगर बिजली चली भी जाए तो भी इलेक्ट्रिक उपकरणों या स्विच को बार-बार न छुएं।