अम्बिकापुर – पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी अपने एक दिवसीय बलरामपुर प्रवास से अम्बिकापुर सर्किट हाउस लौटे.. और प्रेस से मुलाक़ात के दौरान माहात्मा गांधी पर दिए गए अमित शाह के बयान पर कहा की गांधी जी के बारे में कुछ भी कहने से पहले सोचना समझना चाहिए..
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने तीन दिवसीय रायपुर प्रवास के दौरान कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा की देश में केवल दो पार्टियों में ही आतंरिक लोक तंत्र है बीजेपी और कम्युनिष्ट में उन्होंने कहा की अगर पार्टी का लोकतंत्र ख़त्म हो जाए तो देश में आपातकाल लगता है.. शाह ने महात्मा गांधी पर टिप्पणी करते हुए गांधी को चतुर बनिया कहा है.. उन्होंने कहा की गांधी आजादी के बाद कांग्रेस को ख़त्म करना चाहते थे.. लिहाजा अमित शाह के इस बयान पर अम्बिकापुर में अजीत जोगी ने कहा की “गांधी जी के बारे में कुछ भी कहने से पहले सोचना समझना चाहिए”..