बलरामपुर-(कृष्ण मोहन कुमार) जिला मुख्यालय के हाई स्कूल मैदान में झारखंड के आदिवासी नेता बिरसा मुंडा के 117 वे जयंती तथा किसान सम्मेलन में शामिल होने प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के संस्थापक अजित प्रमोद कुमार जोगी शामिल होने एक दिवसीय प्रवास पर पहुँचे थे,जहाँ जोगी समर्थक युवा नेताओ की फौज ने जमकर शक्ति प्रदर्शन किया ,इस मौके पर अन्य राजनैतिक दलों के 100 से अधिक लोगो ने जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ की सदस्यता ग्रहण की,और हजारों की संख्या में क्षेत्र से उनको देखने और सुनने भीड़ पहुँची थी। वही जिलाध्यक्ष सुखु यादव और मोहन मोहन सिंह समेत दर्जन भर वरिष्ठ कार्यकर्ताओ के साथ मंचासीन हुए तो सभास्थल का महौल जय जय जोगी के नारो से गुंजाये मान होने लगा,और वह उपस्थित जन समुदाय ने उनका ताली बजाकर अभिवादन किया।
सम्मेलन में पहुँचे पूर्व मुख्यमंत्री ने आज सार्वजनिक मंच से कुछ अलग ही अंदाज के साथ जनता से मुखातिब हुए और उन्होंने हिंदी और छत्तीसगढ़ी भाषाओ में जनता को सम्बोधित किया,जनता कांग्रेस के संस्थापक अजित जोगी ने अपने सम्बोधन की शुरुआत दोहे से की जिसमे उन्होंने नाम का जिक्र नही करते हुए सूबे के मुखिया को लबरा राजा कहा,उन्होंने प्रदेश में आदिवासी और किसानों के हित मे आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने की बात कही,उक्त पार्टी के सुप्रीमो ने राज्य सरकार के वादा खिलाफी को लेकर प्रदेश सरकार को जमकर कोसा और प्रदेश में जोगी सरकार आने के बाद चुनाव में किये गए वादों को पूर्ण करने तथा राज्य में कार्यरत शिक्षाकर्मियों को रेगुलर शिक्षक बनाने,धान समेत वनोपज के समर्थन मूल्य में वृद्धि करने की बात कही।
उन्होंने ने देश के प्रधानमंत्री को लबरा नम्बर 1 की उपाधि दी और चुनावी वायदे किसानों की कर्ज माफी का जिक्र करते हुए कहा कि मोदी सरकार बने चार वर्ष पूर्ण हो गए लेकिन अब तक देश के किसानों को केंद्र सरकार की कर्ज माफी का लाभ नही मिल पाया,यह ही नही उन्होंने राज्य सरकार के सार्वजनिक वितरण प्रणाली योजना को आड़े हाथों लेते हुए 35 किलो चावल में कटौती करने और उक्त योजना के पात्र गरीब हितग्राहियो को अपात्र घोषित कर राशन कार्ड से नाम काटने को लेकर कोसा, तथा उनकी जोगी सरकार आने के बाद गरीबो को 35 किलो चावल देने गरीबो के राशन कार्ड में नाम जोड़वाने का आश्वासन दिया।
क्षेत्रीय विधायक बृहस्पत सिंह को उन्होंने लबरा नम्बर तीन की उपाधि देते हुए कहा कि उनके समय मे उन्होंने गरीब प्रत्याशी की तलाश कर बृहस्पत सिंह को विधानसभा चुनाव लड़ाया था,ताकि क्षेत्र की गरीब जनता को न्याय मिल सके पर उनके हिसाब से बृहस्पत सिंह काम नही कर पाए,वही उन्होंने बृहस्पत सिंह पर सरकार का एजेंट बनकर काम करने का आरोप लगाया।
कार्यक्रम को छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुखु यादव ने सम्बोधित करते हुए कहा कि जिले में भारी पैमाने पर भ्र्ष्टाचार को गिनाते हुए पार्टी सुप्रीमो को सार्वजनिक मंच से अवगत कराया,यह ही नही उन्होंने कहा कि जिले के साथ राज्य सरकार सौतेला व्यवहार कर रही है,और उत्तर प्रदेश की सीमा पर निर्माणाधीन अमवार बांध में डूब प्रभावितो को पुनर्वास की सुविधा नही मिलने की बात कही।
उक्त कार्यक्रम को किसान नेता मोहन सिंह ,अतुल सिंह,कृष्णा सिंह,समर बहादुर सिंह समेत पार्टी के अन्य वक्ताओं ने भी सम्बोधित किया।
इस पूरे कार्यक्रम के दौरान अम्बिकापुर से जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ नेता दानिश रफीक,इरफान सिद्दीकी, बलविंदर सिंह,बलरामपुर जिले से अरुण तिर्की,मिटकु भगत,रामचन्द्र सिंह,करम चंद,संजय खाखा,समेत सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे।