अज्ञात लोगों द्वारा बैल की जधन्य हत्या

उदयपुरa2a3
जंगल में मिला मांस बनाने का सामान, बैल का दोनों पैर और सिर
विकास खण्ड उदयपुर अंतर्गत पुरातात्विक धरोहर महेशपुर शिवमंदिर के समीप रमसागर पतरा जंगल में अज्ञात लोगों द्वारा बैल को मारकर जंगल मंे ही मांस बनाकर ले जाने का मामला प्रकाश में आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 31 दिसम्बर गुरूवार को महेशपुर निवासी गोपाल यादव का बैल जिसकी उम्र लगभग चार से पांच साल की रही होगी वह चराने के दौरान सायं 7 बजे तक घर नहीं पहुंचा। तब घर वाले आसपास के घरों व जंगल तलाश किये परंतु बैल नहीं मिला। दूसरे दिन शुक्रवार को सुबह 8 बजे से आसपास के ग्राम मोहनपुर, मानपुर आदि गांवों में बैल का तलाश करने पर भी कहीं पता नहीं चला फिर पास के रमसागर पतरा जंगल को गांव के 20 से 25 आदमी पूरी तरह छानने लगे तब सीपीटी गड्ढा से लगभग 100 मीटर दूरी पर बैल का एक कटा हुआ पैर मिला। उससे कुछ दूरी पर मांस काटने में प्रयुक्त लकड़ी और काटने के बाद पेट से निकालकर फेंका गया गाय का चारा और अंतड़ी व गले की नली मिला और बैल के अन्य कटे हुये अंश मिले। पूरे जंगल में उसे घसीटने और जगह जगह बैल के खून के निशान मिले है। बैल मालिक द्वारा पैर से अपने बैल की पहचान की गई। गौ हत्या की सूचना से आसपास के ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया। गौ हत्या किये जाने की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस की टीम भोज कुमार गुप्ता थाना प्रभारी के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुंची और पुरे जंगल की छानबीन के बाद आसपास के गांवों में पतासाजी के काम जुटी हुई है। जांच के दौरान बैल का दूसरा पैर का टुकड़ा पास के ही मोहल्ले में मिला है। घटना के दूसरे दिन शनिवार को महेशपुर के भगवान आदिनाथ के मंदिर के ठीक बगल में उसी बैल का सिर मिला जिससे लोगों में सनसनी फैली गयी और गांव के लगभग 200 से ज्यादा ग्रामीण इकट्ठे हो गये और आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे। गाय का कटा हुआ सिर मिलने की सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा और उसे अपने कब्जे में लेकर ग्रामीणों को आश्वस्त किया आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ लिया जायेगा।