1. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) नक्सली हमले में भारत माता और छत्तीसगढ़ महतारी के लिए बलिदान देने वाले हमारे बहादुर जवानों की शहादत को सलाम और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की परम पिता परमेश्वर से प्रार्थना करती है। कोरोना के वैश्विक संकट के इस नाज़ुक दौर के दरमियान नक्सलियों की इस क्रूर और कायर हरकत की हम कड़ी निंदा और सरकार से ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए के॰ विजय कुमार समिति की सभी सिफ़ारिशों को लागू करते हुए ठोस कदम उठाने की माँग करते हैं।
2. छत्तीसगढ़ के इतिहास में सैकड़ों नक्सली हमले हुए हैं किंतु ऐसा पहली बार देखने को मिला है कि नक्सली हमले, जिसमें 17 जवान शहीद हो गए, के चौबीस घंटे बीत जाने के बाद भी सरकार के एक भी मंत्री ने नक्सलियों के ख़िलाफ़ एक भी शब्द नहीं बोला है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कल के नक्सली हमले के बाद संभलने की बात कही है। गृहमंत्री श्री ताम्रध्वज साहू हमेशा की तरह बेख़बर हैं। प्रभारी मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल हमेशा की तरह बेपरवाह हैं। सुकमा जिले के मंत्री श्री कवासी लखमा कहते हैं कि जवानों से चूक हो गई है। राज्य सरकार का ये रवैया बेहद चिंताजनक है और बस्तर के चुनावी परिणामों के परिपेक्ष्य में जनता के बीच कई सवाल खड़े करता है।
3. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) का प्रदेश की जनता और विशेषकर बस्तर में पदस्त बहादुर जवानों की ओर से सरकार के इन चारों मंत्रियों से सीधा सवाल है: आपने नक्सलियों की निंदा अब तक क्यों नहीं की है? आख़िर ये रिश्ता क्या कहलाता है?