Placement camp in Jashpur: स्थानीय युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र द्वारा 7 फरवरी 2023 को प्लेसमेंट कैंप का अयोजन किया जाएगा। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि, प्लेसमेंट कैम्प में मारुति सुजुकी मोटर्स गुजरात भारत द्वारा ITI सेक्टरों व नॉन ITI सेक्टरों से सभी पदों में 2-2 रित्तियां प्राप्त हुई हैं। इन्हीं सब पद के लिए प्लेसमेंट कैंप का अयोजन किया जाएगा। जिसके लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
इन पदों पर भर्ती होगी-
इस प्लेसमेंट कैंप में कुल 24 पद वैकेंसी पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इनमें फिटर के 02 पद, डीजल के 02 पद, मैकेनिक के 02 पद, मोटर मैकेनिक के 02 पद, टर्नर मशीनिस्ट के 02 पद, वेल्डर 02 पद, इलेक्ट्रीशियन के 02 पद, टूल एंड डाई मेकर के 02 पद, प्लास्टिक प्रोसेसिंग के 02 पद, ऑपरेटर के 02 पद, ट्रेक्टर मैकेनिक के 02 पद और पेंटर जनरल के 02 पद हैं। ज्यादा जानकारी के लिए कार्यालय जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र में उपस्थित होकर जानकारी ले सकते हैं।
उक्त पदों पर नौकरी करने वाले 10वीं पास और आईटीआई पास कैंडिडेट्स कैंप में उपस्थित होकर एप्लीकेशन फॉर्म कर सकेंगे। इनमें केवल 18 से 24 वर्ष के उम्र वाले पुरूष कैंडीडेट्स ही पात्र होंगे। ऐसे कैंडिडेट्स 7 फरवरी को सुबह 11से अपने समस्त ओरिजिनल डॉक्यूमेंट एवं 5 पासपोर्ट साइज़ फ़ोटो के साथ कार्यालय जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र जशपुर में उपस्थित होकर प्लेसमेंट कैम्प में अपना एप्लीकेशन फॉर्म भरकर आवेदन कर सकते हैं।