अच्छी ख़बर: जिले के 814 दिव्यांगजनों को मिला सहारा, बना राशन कार्ड, जनप्रतिनिधियों ने किया वितरण

Ration Card Made For Divyangjan In Jashpur: छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग के जशपुर जिला के ऐसे पात्र दिव्यांग जन जिनका निःशक्तजन एवं अन्तयोदय राशन कार्ड जारी हो सकता हैं। इनमें 814 दिव्यांग जनों का नाम शामिल हैं। इन सभी को जिले के कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल के निर्देशन में समाज कल्याण विभाग से प्राप्त सूची अनुसार, जिले विभिन्न ग्रामों में निवासरत दिव्यांग जन को खाद्य विभाग द्वारा पात्रतानुसार निःशक्तजन एवं अन्तयोदय राशन कार्ड जारी कर जनपद पंचायत अध्यक्ष कल्पना लकड़ा एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के माध्यम से संबंधित हितग्राहियों को वितरण किया गया।

खाद्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिन दिव्यांगजन का नाम उनके परिवार में जारी राशन कार्ड में नाम नहीं जुड़ा हैं। उनका पृथक से निःशक्तजन राशनकार्ड जारी किया जा रहा हैं। ऐसे प्राथमिकता राशन कार्ड जिनके मुखिया दिव्यांग हैं। उनको अंत्योदय राशन कार्ड जारी किया जा रहा हैं।