Chhattisgarh News: कुएं में गिरा नर हाथी, वन विभाग ने ऐसे निकाला बाहर

जशपुर. छत्तीसगढ के जशपुर जिले में पत्थलगांव रेंज परीक्षेत्र में 12 हाथियों का दल पहुंचा हुआ है. गांव के पास बने हुए गहरे कुएं जो पानी भरा हुआ था. कुएं में एक नर हाथी गिर गया. हाथी स्वयं को कुएं से ऊपर लाने के लिए मशक्कत कर रहा था. यह घटना का कछार गांव की है.

गांव में 12 हाथियों के दल को देखकर निवासी भयभीत थे. गांव के लोगों द्वारा हाथियों खदेड़ने का प्रयास किया गया. वन विभाग को सूचना मिली वन विभाग का टीम पहुंचकर के हाथी को बचाने का रेस्क्यू चालू किया. बड़ी मशक्कत के बाद जेसीबी की सहायता ली गई.

यह घटना जशपुर पत्थलगांव रेंज के कछार गांव में बस्ती के पास आये 12 हाथियों के दल को खदेड़ने के दौरान हुई. जेसीबी की सहायता से कुएं को खोद कर, वन विभाग ने हाथी को बाहर निकाला. इस दौरान हाथी ने एक ग्रामीण को सूढ़ से पटक कर घायल कर दिया.