CG News: पेड़ से लटकती मिली परिवार वालो की लाश, 4 सदस्यों ने एक साथ लगाई फांसी

जशपुर. जिले से बड़ी खबर सामने आई है जहां एक परिवार ने सामूहिक रूप से खुदकुशी कर ली है। पति पत्नी और दो मासुम बच्चों के साथ पहाड़ी कोरवा दम्पति ने आत्महत्या की है। तीनो का शव पेड़ से लटकता हुआ मिला है। बताया जा रहा है कि सामरबहार गांव का डुमरपारा की घटना है। बगीचा पुलिस सूचना के बाद घटना स्थल पर पहुंच कर जांच में जुटी है। आत्महत्या करने वालों का नाम राजुराम कोरवा (पति), भिनसारी बाई (पत्नी), देवंती (पुत्री) लगभग 4 साल की, देवन पुत्र लगभग( 1 वर्ष) की है।

इस मामले को लेकर बगीचा थाना के सब इंस्पेक्टर साहनी ने बताया कि आत्महत्या का कारण अभी सामने नही आ पाया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। मृतक परिवार पहाड़ी कोरवा समुदाय के है।

Picsart 23 04 02 12 02 13 259