जशपुरनगर 12जनवरी 2014
फटाफट ब्यूरो…..
जिला स्तरीय सतर्कता एवं निगरानी समिति के अध्यक्ष श्री विष्णुदेव साय सांसद लोक सभा क्षेत्र रायगढ़ एव समिति के उपाध्यक्ष श्री नन्द कुमार साय राज्य सभा सदस्य की उपस्थिति में बैठक सम्पन्न हुआ ।
जिला स्तीय सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक 11 जनवरी 2014 को कलेक्टर कार्यालय के सभा कक्ष में सांसद श्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कलेक्टर श्री एल.एस. केन ने अधिकारियो को एजेण्डावार चर्चा कर उसकी जानकारी देने की बात कही। जिला स्तरीय सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री जय प्रकाष मौर्य ने एजेण्डावार चर्चा करते हुए जानकारी दी कि राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना की विŸाीय एवं भौतिक प्रगति वर्ष 2013-14 की कार्य प्रगति की जानकारी देते हुए बताया कि हितग्राही मूलक कार्यो में भूमि सुधार कार्य संख्या 34310 लागत राषि 15273.22 लाख रूपये, कुंआ निर्माण कार्य संख्या 2685 लागत राषि 3374.79 लाख रूपये, डबरी निर्माण कार्य संख्या 3607 लागत राषि 8776.77 लाख रूपये, बकरी शेड 596 लागत राषि 245.55 लाख रूपये, सुअर शेड 137 लागत राषि 48.05 लाख रूपये, कुक्कट शेड 145 लागत राषि 57.35 लाख रूपये, पक्का पलेट फार्म 14, लागत राषि 4.90 लाख रूपये, वर्मी कम्पोस्ट टेंक 12 लागत राषि 1.08 लाख रूपये, शौचालय निर्माण 879 लागत राषि 106.52 लाख रूपये है। इंदिरा आवास योजना में वर्ष 2013-14 में स्वीकृत आवास की संख्या 2696 है जिसमें पूर्ण आवास की संख्या 149 और अपूर्ण आवास की संख्या 2547 है। मनरेगा के तहत जल ग्रहण विकास कार्यो में मिट्टी के कटाव को रोकने के लिए स्टाप डेम की निर्माण किया जाना है।
राज्य सभा सदस्य श्री नन्द कुमार साय ने कहा कि मनरेगा के कार्यो में मजदूरो की रूचि को बढ़ाने की बात कही। जिससे मजदूरो में मनरेगा में चल रहे कार्यो के प्रति रूचि बढ़े। इसके लिए अधिकारियो एवं जनप्रतिनिधियो को मजदूरो के कार्य पर ध्यान देना होगा। मनरेगा के कार्य के प्रति मजदूरो को सही ढंग से कार्य करने के लिए प्रेरित करें। जिससे मनरेगा में जो भी कार्य हो रहा है, वह अच्छी तरक से कार्य पूर्ण हो सकेगा। शासन द्वारा जितने भी योजना संचालित किया जा रहा है। उसका क्रियान्वयन सफल होना चाहिए। पिछड़ा क्षेत्र अनुदान निधि से प्राप्त आबंटन राषि से स्व सहायता समूह के माध्यम से कार्य किया जाये। इसके लिए महिला स्व सहायता समूह को प्रषिक्षण किया जाये। इसके लिए बांस षिल्पाकर के माध्यम से भी प्रषिक्षण दिया जाये। जिससे कम लागत में अधिक लाभ मिले। संबंधित विभाग के अधिकारियो को इस पर विषेष प्राथमिकता दिया जाये।
सांसद श्री विष्णुदेव साय ने कहा कि जितने भी निर्माण कार्य किया जा रहा है। उसका भूमि पूजा स्थानीय जनप्रतिनिधियो के माध्यम से कराया जाय। भूमि पूजा के पश्चात ही निर्माण कार्य शुरू किया जाये। मनरेगा के तहत कार्यरत मजदूरो की मजदूरी का भुगतान पोस्ट ऑफिस के माध्यम से प्रथम सप्ताह में ही भुगतान किया जाये। जहा-जहा पर हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल खपरेल का है। वहा का स्टीमेंट तैयार कर भेजे ताकि समय पर कार्य पूर्ण हो सके। सांसद ने निर्माण एजेंसी को कहा कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता पूर्ण हो ताकि भवन की अवधि लम्बी हो सकेगा। सभी निर्माण कार्य समय पर पूर्ण हो और निर्माण कार्य में कोई भी षिकायत नही आना चाहिए।
बैठक में सभी जनपद पंचायत के अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य एवं कलेक्टर श्री एल.एस.केन, जिला पंचायत जषपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री जे. मौय, एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
सप्ताह भर मे गांजे के खिलाफ तीसरी कार्यवाही… https://fatafatnews.com/?p=3951