15 हजार रुपए ठगी का शिकार हुआ किसान, प्रभारी शाखा प्रबंधक के खिलाफ कलेक्टर से हुई शिकायत

जांजगीर-चांपा। आमतौर पर सीधे-साधे एक सज्जन इंसान को चोर बदमाशों के द्वारा धोखा देकर या जबरदस्ती या फिर कूटरचना करके ठगी करते या रुपए पैसे खाते ढकारते सुने होंगे। लेकिन मजेदार बात यह है कि बैंक में कोई चोर बदमाश के स्थान पर बैंक के जिम्मेदार अधिकारी के द्वारा एक गरीब किसान से 15000 रुपए की कूटरचना कर जबरदस्ती ठगी कर धोखाधड़ी किया गया है।

Random Image

गौरतलब है कि जांजगीर चांपा जिला के जनपद पंचायत बम्हनीडीह के अंतर्गत जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित बिलासपुर बैंक शाखा बिर्रा के प्रभारी शाखा प्रबंधक कृष्ण कुमार कश्यप के द्वारा एक गरीब किसान से लगभग 15000 रुपए कूटरचना कर जबरदस्ती राशि ठगी कर धोखाधड़ी कर लिया गया है। ठगी का शिकार हुए किसान को जब पता चला कि प्रभारी शाखा प्रबंधक कृष्ण कुमार कश्यप एवं केशियर ज्ञानेंद्र वर्मा और कैश काउंटर में बैठने वाला गार्ड मनहरण चंद्रा इन तीनों के द्वारा कूटरचना कर छलपूर्वक जबरदस्ती 15000 रुपए शासन को भेजना है कहकर रख लिया गया है। पैसा मांगने पर आज देंगे कल देंगे। कल आ जाना कह कर बार बार घुमाया जा रहा है।

शिकायतकर्ता विकास कुमार कश्यप निवासी ग्राम व पुलिस थाना बिर्रा, तहसील बम्हनीडीह , जिला जांजगीर चांपा ने बताया कि उनके दादा श्री स्वर्गीय रन साय कश्यप जिनका बैंक खाता जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित बिलासपुर शाखा बिर्रा में संचालित था। जिनका खाता क्रमांक 60 60 410 11 712 था। उनके मृत्यु के पश्चात उनके खाता की शेष राशि को विकास कश्यप के पिताजी राम प्रसाद कश्यप के आवेदन देने के उपरांत खाता क्रमांक 1060 1034 1389 में कुल राशि 43318 रुपए (तिरालिस हजार तीन सौ अठारह रुपए) स्थानांतरित किया गया। उसके बाद जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा बिर्रा के प्रभारी शाखा प्रबंधक कृष्ण कुमार कश्यप के द्वारा बोला गया कि उक्त राशि में से 14844 रुपए (चौदह हजार आठ सौ चवालीस ) शासन के द्वारा गलती से आपके दादाजी स्व. रनसाय कश्यप के खाते में चला गया था। जिनको वापस करना होगा। मेरे पिताजी राम प्रसाद कश्यप पिता स्व. रनसाय के द्वारा राशि आहरण के लिए 40000 रुपए ( चालीस हजार रुपए) का विड्राल भरा गया। जिसमें से 15000 रुपए ( पंद्रह हजार रुपए) काटकर मेरे पिताजी रामप्रसाद कश्यप को सिर्फ 25000 रुपए ( पच्चीस हजार रुपए) दिया गया है। मेरे द्वारा जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा बिर्रा के प्रभारी शाखा प्रबंधक कृष्ण कुमार कश्यप जी को उनके बिर्रा स्थित बैंक शाखा जाकर पूछने पर उन्होंने बताया कि उक्त राशि शासन को वापस भेजना है। हम लोगों के द्वारा किस खाता में राशि वापस करेंगे बोलने पर 14844 रुपए का रसीद दिया गया है । जिसमें खाता क्रमांक 9196 3000418 दर्ज है । संदेह होने पर इस खाता नंबर के बारे में मैं अन्य शाखाओं में पता किया तो वहां पर बताया कि शासन के द्वारा गलत तरीके से कभी भी किसी के खाता में राशि नहीं डाला जाता है। और इस खाते में भी राशि वापस नहीं डाला गया है। आपका पैसा बैंक शाखा प्रबंधक एवं उनका स्टाफ मिलकर खा गया है। प्रभारी शाखा प्रबंधक कृष्ण कुमार कश्यप एवं उनका स्टाफ के द्वारा मेरे पिताजी राम प्रसाद कश्यप के साथ धोखाधड़ी कर लिया गया है। पता चलते ही मैं शाखा प्रबंधक के पास रुपए की मांग किया तो बोला कि पैसा वापस शासन को भेज दिया गया है। जहां शिकायत करना है कर सकते हो। मेरा कोई कुछ भी नहीं उखाड़ सकता। ऐसा बार-बार बोलकर धमकी दे रहा है। जिसका मेरे द्वारा लिखित शिकायत नोडल अधिकारी महोदय जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित बिलासपुर जिला जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़ के अलावा तहसीलदार महोदय बम्हनीडीह और थाना प्रभारी पुलिस थाना बिर्रा के अलावा जिले के मुखिया कलेक्टर महोदया जी से करके मेरे पिताजी राम प्रसाद कश्यप को 15000 रुपए वापस दिलाने और उनके साथ धोखाधड़ी करने वाले बैंक के प्रभारी शाखा प्रबंधक कृष्ण कुमार कश्यप और उनके स्टाफ के ऊपर कड़ी कार्रवाई करने की मांग किया गया है।