जांजगीर-चांपा। आज विधानसभा के शून्यकाल में जांजगीर-चांपा विधायक ब्यास कश्यप ने जांजगीर में मेडिकल कालेज खोलने की मांग रखी। लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने ब्यास कश्यप के मांग पर मुहर लगाते हुए जांजगीर-चांपा में मेडिकल कालेज प्रारंभ करने की घोषणा की है तथा इसके लिए बजट में 50 करोड़ की राशि का प्रावधान किया है।
ज्ञात हो कि विधायक ब्यास कश्यप ने विधानसभा के अलावा मुख्यमंत्री, जांजगीर जिले के प्रभारी मंत्री ओपी चौधरी तथा चिकित्सा शिक्षा मंत्री जायसवाल को पूर्व में भी मेडिकल कालेज प्रारंभ करने के लिए पत्र लिखा था।