जनप्रतिनिधी करे अपराध नियंत्रण में सहयोग : CSP- गरिमा

[highlight color=”black”]अम्बिकापुर[/highlight][highlight color=”red”] देश दीपक “सचिन”[/highlight]

 

[highlight color=”green”]सीएसपी ने जन प्रतिनिधियों की बैठक ले अपराधों के रोकथाम पर मांगा सहयोग[/highlight]

 

पुलिस और जनता के बीच बेहतर सामंजस्य से अपराधों के रोकथाम में आम लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिये गत रविवार को निगम पार्षदों और जनप्रतिनिधियों की बैठक लेकर नगर पुलिस अधीक्षक ने शहर की कानून व्यवस्था पर चर्चा की गई। बैठक में उपस्थित पार्षदो ने शहर में बढ़ रहे अपराधों नशाखोरी, शिक्षण संस्थाओं के आसपास शराब खोरी, तेज बाईकर्स पर अंकुश लगाने सहित अन्य समस्याओं पर अपनी-अपनी ओर से सुझाव दिये।

सिटी कोतवाली में बीते रविवार को सीएसपी गरिमा डी उपाध्याय ने जनप्रतिनिधियो की बैठक लेकर अपराधों के ग्राफ में हो रही वृद्धि पर अंकुश लगाने के लिये सुझावों पर चर्चा की। बैठक में पार्षद हेमंत सिन्हा ने कहा कि शाम होते ही नगर निगम के पानी टंकियों के आसपास नशेडियों और असामाजिक तत्वों के जमावड़े लगने की बात बताई। उन्होंने पुलिस गस्त और तेज करने की मांग की। जिस पर सीएसपी ने कड़ी कार्यवाही करने की बात कही है। पार्षदों ने बनारस रोड मे असामाजिक तत्वों व नशेडियों के जमावड़े लगने की बात बताई। जनप्रतिनिधियों ने शहर में फर्राटे भर रहे वाहन चालकों की भी बात बताते हुये कहा कि सडकों पर बाईकर्स द्वारा जानलेवा रफ्तर से बाईक दौड़ाया जाता है, जिसमें जान का खतरा बना रहता है। इसपर रोकथाम लगाने की बात कही गई। बैठक में पार्षदों ने पुलिस मित्र बनाने की बात पर भी चर्चा की। पुलिस द्वारा गठित क्यूआरटी और पुलिस पेट्रोलिंग पार्टियों द्वारा गश्त का काम गंभीरता से न करने और काम के दौरान लापरवाही बरतने की शिकायत भी की गई। बैठक में सीएसपी ने सभी शिकायतो पर कार्यवाही पर पुलिस व जनता के सहयोग से बेहतर कानून व्यवस्था के लिये सभी कड़े कदम उठाने का आश्वासन दिया है। बैठक में उन्होंने ने अपना मोबाईल नम्बर देते हुये सीधे शिकायत उन तक पहुंचाने की अपील की है। बैठक में हेमंत सिन्हा, आलोक दुबे, मधुसूदन शुक्ला, अल्पना मिश्रा, उर्मिला सोनी, गीता प्रजापति सहित अन्य पार्षद व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।