रायपुर। जांजगीर-चांपा जिले के जैजैपुर से कांग्रेस विधायक बालेश्वर साहू की गिरफ्तारी के बाद छत्तीसगढ़ की सियासत में उबाल आ गया है। इस कार्रवाई के बाद सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने-सामने आ गए हैं और दोनों ओर से आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है। कांग्रेस इसे राजनीतिक बदले की कार्रवाई बता रही है, जबकि भाजपा कानून के दायरे में की गई कार्रवाई का दावा कर रही है।
विधायक की गिरफ्तारी पर नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए कहा था कि भाजपा कांग्रेस विधायकों को जेल भेजने का रिकॉर्ड बना रही है। इस बयान के बाद राजनीतिक बयानबाजी और तेज हो गई।
इसी कड़ी में अब प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का बड़ा बयान सामने आया है। मंत्री जायसवाल ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जेल जाने के मामले में कांग्रेस का स्ट्राइक रेट सौ फीसदी रहेगा, जबकि भाजपा का स्ट्राइक रेट शून्य रहेगा। जब उनसे पूछा गया कि क्या कांग्रेस के और नेताओं की गिरफ्तारी हो सकती है, तो उन्होंने कहा कि राजनीति और क्रिकेट दोनों अनिश्चितता के खेल हैं, यह कहना मुश्किल है कि कब कितने विकेट गिर जाएं।
मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने साफ शब्दों में कहा कि गड़बड़ी करने वाला चाहे कितना भी शक्तिशाली क्यों न हो, उस पर कार्रवाई तय है। कानून अपना काम करेगा और किसी को भी बचाया नहीं जाएगा। उनके इस बयान के बाद प्रदेश की राजनीति में हलचल और तेज हो गई है, वहीं कांग्रेस ने इसे सत्ता का दुरुपयोग बताते हुए विरोध जारी रखने के संकेत दिए हैं।
इसे भी पढ़ें –
प्रभास की ‘द राजासाब’ ने 100 करोड़ क्लब में रखी दस्तक, कमाई की रफ्तार पर लगा ब्रेक
धर्मांतरण रैकेट का पर्दाफाश, ₹6 हजार महीने का लालच, आस्था का सौदा और 10 साल पुराना नेटवर्क
